कार बाजार में बड़ा उलटफेर, Hyundai को झटका; 2025 में Mahindra और Tata ने पछाड़ा! दूसरा स्थान छिना
साल 2025 के अंत तक भारतीय कार बाजार की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हो सकता है. Mahindra and Mahindra वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर Hyundai Motor India को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है. SUV और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूत लॉन्च और पुराने मॉडलों के अपडेट से Mahindra को फायदा मिला है.
Hyundai Motor India: भारत के पैसेंजर व्हीकल बाजार में साल 2025 के अंत तक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लंबे समय से दूसरे नंबर पर रही Hyundai Motor India की पोजिशन कमजोर होती दिख रही है. Mahindra and Mahindra और Tata Motors के मजबूत प्रदर्शन के चलते Hyundai रैंकिंग में पीछे खिसक सकती है. वाहन रजिस्ट्रेशन के ताजा आंकड़े इस बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं. यह पहली बार होगा जब Hyundai दूसरी पोजिशन से बाहर होगी. इससे घरेलू ऑटो बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है.
दूसरे नंबर पर कैसे पहुंची Mahindra
Mahindra and Mahindra ने पिछले कुछ सालों में SUV सेगमेंट पर मजबूत फोकस किया है. पेट्रोल डीजल और इलेक्ट्रिक सभी पावरट्रेन में नए मॉडल उतारे गए. 2025 में कंपनी ने Thar Roxx और XUV 3XO जैसे मॉडल लॉन्च किए. इसके साथ ही BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV भी पेश की गईं. इसी रणनीति के चलते कंपनी की बिक्री तेजी से बढ रही है.
क्या कहते हैं आंकड़े
सरकारी वाहन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार Mahindra and Mahindra 2025 में करीब 557524 यूनिट रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. Tata Motors के रजिस्ट्रेशन लगभग 541365 यूनिट रहने का अनुमान है. Hyundai Motor India के रजिस्ट्रेशन 520834 यूनिट के आसपास हो सकते हैं. इस तरह Hyundai चौथे स्थान पर खिसक सकती है. यह आंकडे इलेक्ट्रिक वाहनों को भी शामिल करते हैं.
| कंपनी का नाम | 2025 में अनुमानित वाहन रजिस्ट्रेशन यूनिट | संभावित बाजार रैंक |
|---|---|---|
| Mahindra and Mahindra | 557524 | दूसरा |
| Tata Motors | 541365 | तीसरा |
| Hyundai Motor India | 520834 | चौथा |
पुराने मॉडलों के अपडेट से मिली मजबूती
Mahindra and Mahindra ने सिर्फ नए मॉडल ही नहीं बल्कि पुराने लोकप्रिय मॉडलों को भी समय पर अपडेट किया. Bolero और Scorpio जैसे मॉडलों के फेसलिफ्ट से मासिक बिक्री को सपोर्ट मिला. इससे कंपनी को स्थिर वॉल्यूम बनाए रखने में मदद मिली. डीलर नेटवर्क और कीमत रणनीति ने भी अहम भूमिका निभाई. बाजार में कंपनी की पकड लगातार मजबूत होती गई.
Hyundai की सुस्त लॉन्च रणनीति बनी चुनौती
Hyundai Motor India पिछले कुछ समय से नए मॉडल लॉन्च के मामले में पीछे रही है. जुलाई 2023 में लॉन्च हुई Exter इसके बाद कोई नया नेमप्लेट नहीं आया. कंपनी अब भी Creta पर काफी हद तक निर्भर है. जानकारों का मानना है कि तेजी से बदलते ट्रेंड में यह रणनीति कमजोर पड़ रही है. SUV और EV सेगमेंट में मुकाबला काफी तेज हो चुका है.
ये भी पढ़ें- ओला की इलेक्ट्रिक बाइक को बड़ी मंजूरी, Roadster X+ अब सड़कों पर उतरने को तैयार
आगे की रणनीति और बाजार का रुख
Hyundai ने बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए 2029 से 30 तक 26 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है. कंपनी का लक्ष्य बाजार हिस्सेदारी को 13 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करना है. दूसरी ओर उद्योग जानकारों का मानना है कि 2026 में कुल कार बिक्री 5 से 7 फीसदी बढ़ सकती है. इस रेस में Mahindra and Mahindra और Tata Motors फिलहाल मजबूत नजर आ रहे हैं.