कोहरे में मोटरसाइकिल चलाते समय रखें ये 5 सावधानियां, छोटी लापरवाही बन सकती है जानलेवा; जानें सही तरीका

सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे मोटरसाइकिल सवारों के लिए जोखिम कई गुना बढ़ जाता है. कोहरे में तेज रफ्तार, गलत हेडलाइट इस्तेमाल और कम डिस्टेंस जानलेवा साबित हो सकता है.

बाइक Image Credit: money9live.com

Motorcycle fog riding tips: सर्दियों का मौसम आते ही देश के कई हिस्सों में कोहरा आम समस्या बन जाता है. सुबह और देर शाम के समय विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो जाता है. ऐसे हालात में मोटरसाइकिल सवार सबसे ज्यादा संवेदनशील रोड यूजर्स माने जाते हैं. चार पहिया वाहनों की तुलना में मोटरसाइकिल पर न तो बॉडी प्रोटेक्शन होता है और न ही स्थिरता ज्यादा होती है. कोहरे में कम विजिबिलिटी, फिसलन भरी सड़कें और दूसरे वाहनों की तेज रफ्तार मिलकर हालात को और भी खतरनाक बना देती हैं. ऐसे में कुछ जरूरी राइडिंग टिप्स अपनाकर न केवल अपनी जान बचाई जा सकती है, बल्कि दुर्घटनाओं के जोखिम को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है.

गाड़ी को हमेशा धीरे चलाएं

कोहरे में डेप्थ परसेप्शन और स्पीड का सही अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. कई बार राइडर को लगता है कि वह धीमे चल रहा है, जबकि असल में स्पीड ज्यादा होती है. इसलिए जरूरी है कि मोटरसाइकिल को हमेशा कंट्रोल्ड और स्थिर रफ्तार में चलाया जाए. इतनी स्पीड रखें कि जितनी दूरी तक आपको साफ दिखाई दे, उसी के भीतर बाइक को सुरक्षित रूप से रोका जा सके. तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है.

हमेशा लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें

कोहरे में हाई बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करने से रोशनी पानी की बूंदों से टकराकर वापस आंखों पर पड़ती है, जिससे व्हाइट वॉल इफेक्ट बनता है. इससे विजिबिलिटी और भी खराब हो जाती है. इसलिए फॉग कंडीशन में हमेशा लो बीम पर ही राइड करें. इससे सड़क भी बेहतर दिखेगी और सामने से आने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी नहीं होगी.

आगे चल रहे वाहन से रखें सुरक्षित दूरी

कोहरे में अचानक ब्रेक लगने की संभावना बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में आगे चल रहे वाहन से सामान्य दूरी की तुलना में कम से कम तीन गुना ज्यादा फॉलोइंग डिस्टेंस रखें. इससे इमरजेंसी ब्रेकिंग की स्थिति में आपको रिएक्ट करने और बाइक को संभालने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.

सही राइडिंग गियर पहनना न भूलें

चाहे मौसम कोई भी हो, राइडिंग गियर हमेशा जरूरी होता है. हेलमेट, ग्लव्स, राइडिंग जैकेट, नी गार्ड, एल्बो गार्ड और मजबूत बूट्स गंभीर चोटों से बचा सकते हैं. कोहरे में जब एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है, तब सही गियर पहनना और भी जरूरी हो जाता है. रिफ्लेक्टिव एलिमेंट वाले गियर दूसरे रोड यूजर्स को आपकी मौजूदगी का संकेत भी देते हैं.

समय रहते कम्युनिकेशन करें

कोहरे में दूसरे वाहन आपको देर से देख पाते हैं. इसलिए हॉर्न, इंडिकेटर और जरूरत पड़ने पर हैजर्ड लाइट्स का सही इस्तेमाल करें. लेन बदलने या मोड़ लेने से पहले संकेत देना बेहद जरूरी है, ताकि आसपास चल रहे वाहन सतर्क हो सकें. कुल मिलाकर, कोहरे में मोटरसाइकिल चलाना जोखिम भरा जरूर है, लेकिन सही सावधानियों और जिम्मेदार राइडिंग से इस जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है. थोड़ी सी समझदारी और धैर्य आपको सुरक्षित मंजिल तक पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें: स्पीड और लग्जरी के शौकीनों के लिए 2026 में आने वाली हैं ये कार, लिस्ट में Aston Martin, Ferrari, Lamborghini शामिल; देखें पूरी लिस्ट