₹40 से कम के इस स्टॉक ने 5 वर्षों में दिया 14887% रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाए ₹42.55 करोड़; निवेशक रखें रडार पर

शेयर बाजार में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स एक चर्चित मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है, जिसने 5 वर्षों में 14887 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने वारंट कन्वर्जन के जरिए 42.55 करोड़ रुपये जुटाकर अपने कैपिटल बेस को मजबूत किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक वारंट को इक्विटी शेयर में बदला गया है, जिससे पेड-अप कैपिटल बढ़ा है.

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड शेयर Image Credit: Getty image

Hazoor Multi Projects: शेयर बाजार निवेशकों के लिए हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स एक चर्चित मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है. बीते पांच वर्षों में इस स्टॉक ने 14887 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने अपने फंडरेज प्लान को एक और अहम मुकाम तक पहुंचाते हुए वारंट को इक्विटी शेयर में बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस कदम से कंपनी के कैपिटल बेस को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. शुक्रवार को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली, हालांकि हालिया महीनों में शेयर की चाल दबाव में रही है.

वारंट को इक्विटी में बदलने का ऐलान

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसने कुल 18,91,132 वारंट को इक्विटी शेयर में कन्वर्ट किया है. इसके तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 1,89,11,320 इक्विटी शेयर का अलॉटमेंट किया गया है. इन शेयरों का इश्यू प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें 29 रुपये का प्रीमियम शामिल है. यह अलॉटमेंट प्रेफरेंशियल बेसिस पर नॉन-प्रमोटर्स और पब्लिक कैटेगरी के निवेशकों को किया गया है.

कंपनी के मुताबिक, यह पूरा प्रोसेस इक्विटी शेयर के नॉमिनल वैल्यू के सब-डिविजन के बाद किया गया है. पहले जहां 10 रुपये फेस वैल्यू का 1 इक्विटी शेयर था, उसे बदलकर 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयर में विभाजित किया गया. इसी एडजस्टमेंट के बाद वारंट को इक्विटी में बदला गया.

42.55 करोड़ रुपये जुटाए

फाइलिंग में यह भी बताया गया है कि वारंट होल्डर्स से कुल 42.55 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. यह रकम प्रति वारंट 225 रुपये के हिसाब से वसूली गई, जो इश्यू प्राइस का 75 फीसदी है. वारंट अलॉटमेंट के समय पहले ही 25 फीसदी यानी 75 रुपये प्रति वारंट जमा कराए गए थे. इस तरह कंपनी ने योजनाबद्ध तरीके से फंडरेज की प्रक्रिया पूरी की है.

किसको किया गया अलॉट

कंपनी के अनुसार, कुल 19 अलॉटीज को इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. इनमें प्रभुदास लीलाधर एडवाइजरी सर्विसेज, मोर्डे फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, डोनाल्ड वेंचर प्राइवेट लिमिटेड और एनवीएस कॉरपोरेट कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे नाम शामिल हैं. कंपनी ने साफ किया है कि नए जारी किए गए इक्विटी शेयर मौजूदा इक्विटी शेयर के बराबर होंगे.

बढ़ा पेड-अप कैपिटल

इस अलॉटमेंट के बाद कंपनी का इश्यूड और पेड-अप कैपिटल बढ़कर 27,06,31,110 रुपये हो गया है. इसमें 1 रुपये फेस वैल्यू के 27,06,31,110 इक्विटी शेयर शामिल हैं. इससे कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है.

शेयर का हाल

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर केवल बीएसई पर ही लिस्टेड हैं. स्टॉक ने 27 जनवरी को 57.80 रुपये का 52-वीक हाई बनाया था, जबकि 19 नवंबर को यह 26.80 रुपये के 52-वीक लो तक फिसल गया था. भले ही शॉर्ट टर्म में शेयर दबाव में रहा हो, लेकिन पिछले पांच वर्षों में इसने 14887 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.38 फीसदी बढ़कर 37.42 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बीते एक सप्ताह में इसमें 3.35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: बाजार सुस्त, फिर भी कमाई का मौका! ब्रोकरेज की लिस्ट में 10 शेयर, 51% तक रिटर्न का अनुमान; टारगेट प्राइस भी दिया

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.