मौसम अपडेट Dec 29: दिल्ली,यूपी समेत में इन राज्यों में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी, जानें प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा पारा

IMD के अनुसार, 29 दिसंबर को उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा. दिल्ली, लखनऊ, पटना जैसे शहरों में सुबह घना कोहरा और कम तापमान रहेगा. पहाड़ी इलाकों में ठंड तेज होगी, जबकि मुंबई और चेन्नई जैसे तटीय शहरों में मौसम अपेक्षाकृत गर्म और शुष्क बना रहेगा.

मौसम अपडेट Image Credit: PTI

देश के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. India Meteorological Department (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों में 29 दिसंबर घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. इसका मतलब है कि दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है. IMD ने लोगों को कोहरे और ठंड के चलते सतर्क रहने, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट

IMD ने बताया कि 28 से 30 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है. वहीं 28 दिसंबर को झारखंड में भी शीतलहर की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 28 दिसंबर को कोल्ड डे जैसी स्थिति रह सकती है, जहां दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना रहेगा.

दिल्ली-NCR का मौसम

दिल्ली-NCR में 29-30 दिसंबर तक सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हवाएं हल्की रहेंगी और ज्यादातर पश्चिम व उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेंगी.

तापमान में गिरावट

पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. उत्तर और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान पश्चिमी मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान महज 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

कल प्रमुख शहरों में कितना रह सकता है तापमान

आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, 29 दिसंबर को अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तापमान रह सकता है.

शहरअधिकतम तापमान (अनुमानित)न्यूनतम तापमान (अनुमानित)
दिल्ली22°C07°C
जयपुर23°C08°C
पटना17°C11°C
शिमला18°C08°C
लखनऊ17°C10°C
रांची24°C09°C
भोपाल24°C05°C
कोलकाता22°C12°C
मुंबई33°C18°C
चेन्नई29°C22°C
मनाली16°C04°C