Kia Carens Clavis HTE (EX) लॉन्च, किफायती कीमत में मिलेंगे सनरूफ जैसे कई प्रीमियम फीचर्स; जानें डिटेल्स
Kia India ने Carens Clavis MPV का नया HTE (EX) वेरिएंट 12.55 लाख रुपये में लॉन्च किया है. यह 7-सीटर मैनुअल ट्रिम सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन और 6 एयरबैग्स जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. नए वेरिएंट के जरिए किआ MPV सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है.
Kia Carens Clavis HTE (EX) Launched: Kia India ने अपनी लोकप्रिय MPV Carens Clavis (ICE) रेंज में एक नया और ज्यादा फीचर-लोडेड वेरिएंट HTE (EX) पेश किया है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.55 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इसे HTE (O) के ऊपर पोजिशन किया है और यह केवल 7-सीटर लेआउट और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. इस लॉन्च का उद्देश्य उन ग्राहकों को लाना है जो किफायती दाम में प्रीमियम सुविधाएं चाहते हैं.
मिलेंगे कई ऑप्शन्स
नए वेरिएंट के जुड़ने के बाद Carens Clavis अब कुल आठ ट्रिम्स में उपलब्ध हो गई है, जिनमें HTE से लेकर HTX+ तक के ऑप्शन शामिल हैं. किआ का कहना है कि HTE (EX) ट्रिम लाइन-अप में अहम फीचर्स की एंट्री को और आसान बनाता है. यह Carens Clavis का सबसे सस्ता वेरिएंट है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ और फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. खास बात यह है कि 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पहली बार सनरूफ दिया गया है.
डिजाइन और केबिन
डिजाइन और केबिन की बात करें तो HTE (EX) में LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, LED केबिन लैंप्स और ड्राइवर साइड ऑटो अप-डाउन पावर विंडो दी गई है. अंदर की तरफ वही बेज और ब्लैक कलर थीम बरकरार रखी गई है, जो Carens के निचले वेरिएंट्स में देखने को मिलती है, लेकिन अतिरिक्त फीचर्स के कारण इसका लुक और फील ज्यादा प्रीमियम लगता है.
अंदर क्या-क्या मिलेगा?
HTE (O) के मुकाबले यह वेरिएंट कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आता है. इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, टर्न इंडिकेटर के साथ पावर्ड ORVMs और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा रियर विंडो सनशेड्स और ऑडियो कंट्रोल्स के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है. व्हील और लाइटिंग सेट-अप इंजन के हिसाब से अलग रखा गया है. पेट्रोल वेरिएंट में 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि डीजल वर्जन में 16-इंच स्टील व्हील्स व्हील कवर के साथ दिए गए हैं. हालांकि इसमें LED हेडलैम्प्स की जगह ऑटो-प्रोजेक्टर हैलोजन हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.
सेफ्टी फीचर्स कहां तक?
सेफ्टी के मामले में Kia ने कोई समझौता नहीं किया है. HTE (EX) ट्रिम में 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो इसे इस सेगमेंट की सुरक्षित MPVs में शामिल करते हैं. Carens Clavis को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 113 bhp और 144 Nm टॉर्क देता है. इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158 bhp और 253 Nm का दमदार आउटपुट देता है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन से 114 bhp और 250 Nm टॉर्क मिलता है.
किससे है मुकाबला?
लॉन्च के मौके पर किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) अतुल सूद ने कहा कि HTE (EX) ट्रिम ग्राहकों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. उनके मुताबिक, कंपनी लगातार फीडबैक सुनकर अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर बना रही है. भारतीय बाजार में किआ Carens Clavis का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति XL6 और टोयोटा रुमियन जैसी लोकप्रिय MPVs से है. नए HTE (EX) वेरिएंट के जरिए किआ इस सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
Syros का भी हुआ विस्तार
इसके अलावा, किआ इंडिया ने हाल ही में Syros मॉडल की रेंज का भी विस्तार किया है. 15 जनवरी को कंपनी ने Syros का नया HTK (EX) ट्रिम लॉन्च किया, जिसकी कीमत पेट्रोल वर्जन के लिए 9.89 लाख रुपये और डीजल वर्जन के लिए 10.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस ट्रिम में LED लाइटिंग, 16-इंच अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
इसी महीने किआ इंडिया ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत में 5 लाख कनेक्टेड कारों का आंकड़ा पार किया है. कंपनी के अनुसार, उसके घरेलू बिक्री आंकड़ों में लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी कनेक्टेड व्हीकल्स की हो चुकी है. ये गाड़ियां Kia Connect 2.0 और ccNC सिस्टम पर आधारित हैं, जो यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब तेजी से स्मार्ट और डिजिटल मोबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 2026 में आ रहीं 6 इलेक्ट्रिक SUV, Maruti से Tata तक का बड़ा धमाका; पेट्रोल-डीजल पर फोकस घटा