नए हाई के साथ ₹3 लाख की ओर बढ़ी चांदी, 6 दिनों में ₹49,100 उछली सिल्वर; सोने के दाम फिसले
चांदी ने लगातार छठे दिन नई उचाई छूते हुए दिल्ली में 1 किलो के लिए Rs 2,92,600 तक पहुंची. सोना 99.9 फीसदी शुद्धता का 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमत पिछले छह दिनों में 20.16 फीसदी तक बढ़ चुकी है, जबकि सोने में हल्की गिरावट आई है. जानें क्या है नया और अपडेटेड भाव.
Gold and Silver Rate Today: भारत में चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार 6ठें दिन नई ऊंचाई दर्ज की. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में चांदी का भाव 2,92,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, जो पिछले दिन 2,89,000 रुपये था. यह तेजी लगातार छह दिनों में 49,100 रुपये यानी 20.16 फीसदी की बढ़त के साथ आई है. चांदी की इस रैली का मुख्य कारण इंडस्ट्रियल मांग में मजबूती और स्टॉकिस्ट की लगातार खरीदारी है. ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुझान के बावजूद चांदी ने मजबूती दिखाई और सोने को पीछे छोड़ दिया. चांदी ने लगातार दूसरे साल सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है, अब तक 22.4 फीसदी रिटर्न दे चुकी है.
सोने का हाल?
सोने का 99.9 फीसदी शुद्धता वाला भाव गिरावट के साथ 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पहले 1,47,300 रुपये था. व्यापारियों का कहना है कि सोने में हल्की गिरावट का कारण अमेरिकी डॉलर की मजबूती और मध्य-पूर्व में तनाव कम होने के संकेत हैं.
ग्लोबल मार्केट में क्या हाल?
वैश्विक परिदृश्य की बात करें तो, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड USD 4,603.51 प्रति औंस पर गिर गया जबकि स्पॉट सिल्वर USD 90.33 प्रति औंस पर रहा. सप्ताह की शुरुआत में चांदी USD 93.57 पर रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी, लेकिन अमेरिकी प्रशासन द्वारा सिल्वर और अन्य महत्वपूर्ण धातुओं पर आयात शुल्क न लगाने की घोषणा के बाद इसमें गिरावट आई.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती, मजबूत नौकरी डेटा और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने से कीमतों में अस्थायी गिरावट आई. हालांकि मध्यम और दीर्घकालिक दृष्टिकोण में चांदी की कीमतों को लेकर सकारात्मकता बनी हुई है. इसके पीछे मुख्य कारण हैं- उद्योगों में लगातार बढ़ती मांग, खासकर ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर और आपूर्ति में कमी.
रिकॉर्ड हाई पर दोनों धातुओं की कीमत
भारतीय बाजार में भी चांदी और सोने की कीमतें करीब रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं, जिसका समर्थन घरेलू मांग और करेंसी डायनेमिक कर रहे हैं. निवेशक और व्यापारी दोनों ही चांदी को एक सुरक्षित और आकर्षक निवेश विकल्प मान रहे हैं. कुल मिलाकर, चांदी की लगातार तेजी और सोने की हल्की गिरावट यह दर्शाती है कि भारतीय निवेशक और व्यापारी दोनों धातु बाजार में सक्रिय हैं, और चांदी की मजबूत मांग इसे आने वाले दिनों में और ऊंचाई तक ले जा सकती है.
ये भी पढ़ें- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज बढ़त, 9 जनवरी तक $687.19 अरब पर पहुंचा रिजर्व; लेकिन यहां आई गिरावट
Latest Stories
Reliance Q3 Results: नेट प्रॉफिट 1.6% बढ़कर 22290 करोड़ हुआ, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 10 फीसदी का उछाल
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज बढ़त, 9 जनवरी तक $687.19 अरब पर पहुंचा रिजर्व; लेकिन यहां आई गिरावट
रुपये में 2 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 90.87 पर हुआ बंद; एक दिन में 48 पैसे से ज्यादा टूटा
