2026 में आ रहीं 6 इलेक्ट्रिक SUV, Maruti से Tata तक का बड़ा धमाका; पेट्रोल-डीजल पर फोकस घटा

अगले कुछ महीनों में Maruti, Tata और Toyota जैसी बड़ी कंपनियां कई नई इलेक्ट्रिक SUVs लाने की तैयारी कर रही हैं. ये गाड़ियां न सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से बेहतर होंगी, बल्कि कम मेंटेनेंस, कम रनिंग कॉस्ट और स्मार्ट फीचर्स के साथ आएंगी.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों Image Credit: FREE PIK

6 Upcoming Electric SUVs: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार तेजी से बड़ा हो रहा है. खासकर इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. पहले EV को महंगा और सीमित रेंज वाला माना जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. बेहतर बैटरी तकनीक, लंबी ड्राइविंग रेंज, फास्ट चार्जिंग और सरकारी प्रोत्साहन ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आम खरीदारों के करीब ला दिया है. अब कंपनियां सिर्फ प्रीमियम EV ही नहीं, बल्कि किफायती इलेक्ट्रिक SUVs भी लॉन्च कर रही हैं.

अगले कुछ महीनों में Maruti, Tata और Toyota जैसी बड़ी कंपनियां कई नई इलेक्ट्रिक SUVs लाने की तैयारी कर रही हैं. ये गाड़ियां न सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से बेहतर होंगी, बल्कि कम मेंटेनेंस, कम रनिंग कॉस्ट और स्मार्ट फीचर्स के साथ आएंगी. आज हम आपको साल 2026 में लॉन्च होने वाली 06 किफायती इलेक्ट्रिक SUVs के बारे में विस्तार से जानते है.

Maruti Suzuki eVitara

Maruti Suzuki जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV eVitara लॉन्च करने जा रही है. यह कार Heartect-e प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे Toyota, Daihatsu और Suzuki ने मिलकर बनाया है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, 49 kWh और 61.1 kWh. बड़ी बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज करने पर 543 किलोमीटर तक चल सकती है, जो ARAI द्वारा Certified है.
ग्राहकों को फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन लेंगे. Maruti इसके लिए देशभर में चार्जिंग नेटवर्क भी मजबूत कर रही है.

Maruti YMC Electric MPV

Maruti की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी YMC कोडनेम वाली MPV होगी. यह भी eVitara वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसे Ertiga और XL6 से ऊपर पोजिशन किया जाएगा और NEXA शोरूम के जरिए बेचा जाएगा. इसकी approximate price 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है और लॉन्च 2026 के अंत तक संभव है.

Toyota Urban Cruiser EV

Toyota भी Maruti के साथ मिलकर अपनी इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser EV ला रही है. यह 19 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी. यह भी eVitara जैसा ही प्लेटफॉर्म और बैटरी इस्तेमाल करेगी, लेकिन डिजाइन और इंटीरियर अलग होंगे. रेंज और परफॉर्मेंस लगभग समान रहने की उम्मीद है.

Tata Sierra.EV

Tata Motors 2026 की पहली तिमाही में Sierra.EV लॉन्च करने की तैयारी में है. यह Harrier.EV वाले Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बनेगी. इसमें दो बैटरी पैक मिल सकते हैं, 55 kWh और 65 kWh. कंपनी इसे शुरुआत से ही ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ ला सकती है. इसकी कीमत 16 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Tata Safari EV

Tata अपनी लोकप्रिय Safari SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी विकसित कर रही है. यह Acti.EV+ प्लेटफॉर्म पर बनेगी और इसमें 65 kWh या 75 kWh बैटरी मिल सकती है. हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

Tata Punch EV Facelift

Tata Punch EV का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द आने वाला है. पेट्रोल Punch को हाल ही में नया लुक मिला है, और अब वही बदलाव इलेक्ट्रिक वर्जन में भी दिखेंगे. डिजाइन, केबिन और फीचर्स बेहतर होंगे, जबकि बैटरी 25 kWh और 35 kWh वही रह सकती है.

आने वाले साल में भारत का इलेक्ट्रिक SUV बाजार और भी मजबूत होने वाला है. Maruti, Tata और Toyota जैसी कंपनियां किफायती और भरोसेमंद EV लेकर आ रही हैं. अगर आप नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो 2026 आपके लिए बेहतरीन साल साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल