Kia Carens Clavis Review: स्टाइल, फीचर्स और पावर का दमदार कॉम्बो, जानें क्या है इसमें खास
Kia Motors ने अपने MPV पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए Carens पर आधारित नई 7-सीटर प्रीमियम कार Carens Clavis को पेश किया है. इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, बेहतर राइड क्वालिटी, और ADAS, पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. जानें और क्या-क्या है नया.
नंद कुमार नायर: किआ मोटर्स इंडिया ने अपने एमपीवी सेगमेंट को और मजबूत करते हुए नई प्रीमियम 7-सीटर कार Carens Clavis को पेश किया है. यह कार किआ की लोकप्रिय MPV Carens पर बेस्ड है लेकिन इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी का फोकस SUV और MPV सेगमेंट पर ही रहा है और Clavis इसी रणनीति को आगे बढ़ाती है. कंफर्ट के मामले में कार अपनी राइवल मारुति एक्सएल6 और टोयोटा रूमियन जैसी कारों को कड़ी टक्कर भी देती है.
लुक और डिजाइन में स्टाइलिश
Clavis को कंपनी ने ऐसा डिजाइन दिया है जो युवाओं और फैमिली दोनों को आकर्षित करता है. इसमें बोल्ड लाइन्स, मस्कुलर बॉडी और प्रीमियम फिनिशिंग दी गई है जो इसे मारुति XL6 और टोयोटा रूमियन से अलग और ज्यादा प्रीमियम बनाती है.
दमदार इंजन और स्मूथ ड्राइव
इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें थोड़ा ज्यादा वजन होने की वजह से शुरुआती पिकअप पर हल्का असर पड़ सकता है, लेकिन इसकी हल्की स्टीयरिंग और स्मूथ क्लच शहर की ड्राइविंग को आसान बनाते हैं. हाईवे पर यह कार अच्छा कंट्रोल और स्टेबिलिटी देती है.
सस्पेंशन और राइड क्वालिटी
Clavis में सस्पेंशन को हल्का रीट्यून किया गया है ताकि राइड क्वालिटी आरामदायक बनी रहे. हालांकि, कुछ खराब सड़कों पर इसका रियर सस्पेंशन थोड़ा सख्त महसूस हो सकता है.
माइलेज और परफॉर्मेंस
कार का पेट्रोल वेरिएंट शहर में करीब 10.85 kmpl और हाईवे पर लगभग 13.93 kmpl का माइलेज देता है. पूरी तरह लोडेड होने पर लो-एंड परफॉर्मेंस थोड़ा धीमा लग सकता है खासकर जब कार में 7 लोग और ज्यादा सामान हो.
अंदर से भी प्रीमियम
Clavis की थर्ड-रो सीट अपने सेगमेंट में बेहतरीन मानी जा रही है. लंबी टांगों वाले पैसेंजर को थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन कुल मिलाकर जगह काफी है. इससे इतर कार में कई प्रीमियम फीचर्स हैं जैसे-
- रीक्लाइनिंग सीट्स
- छत पर एसी वेंट्स
- USB टाइप-C चार्जिंग
- कप होल्डर
- लेटेस्ट फीचर्स से लैस
Carens Clavis में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं-
- पैनोरमिक सनरूफ
- 12.25 इंच ड्यूल डिस्प्ले
- ADAS लेवल 2
- स्टारमैप लाइटिंग और कनेक्टेड टेल लैंप्स
- R17 अलॉय व्हील्स
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) विद ऑटो होल्ड
- पावर ड्राइवर सीट
इलेक्ट्रिक वर्जन होगा बड़ा धमाका
किआ Clavis का EV वर्जन भी आने वाला है जो कंपनी की भारत में पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी. Clavis EV को कंपनी एक गेम-चेंजर के तौर पर देख रही है जो MPV और SUV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक क्रांति ला सकती है. किआ पहले ही EV9 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है जिससे उसकी टेक्नोलॉजी का अंदाजा मिल चुका है. अब कंपनी Clavis के जरिए उन ग्राहकों को भी टारगेट कर रही है जो प्रीमियम फीचर्स वाली EV को किफायती रेंज में चाहते हैं.
क्या होगी कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Carens Clavis की कीमत का ऐलान नहीं किया है. लेकिन इसकी कीमत तय करेगी कि यह कार सिर्फ Maruti XL6 जैसी प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देगी या फिर Toyota Innova Crysta और खुद Kia Carens के लिए भी खतरा बन सकती है.