पिकअप कम, गियर बदलते समय झटका? क्लच प्लेट खराब होने के ये हैं संकेत
अगर आपकी मोटरसाइकिल पिकअप नहीं ले रही, गियर बदलते समय झटका महसूस हो रहा है या माइलेज में गिरावट आ रही है, तो इसकी वजह क्लच प्लेट खराब होना हो सकता है. क्लच प्लेट के खराब होने के क्या संकेत होते हैं और आप इससे कैसे बच सकते हैं इसके लिए कुछ सावधानी जरूरी है.
Bike Clutch Plate Tips: कई लोग होते हैं जो मोटरसाइकिल के खूब शौकीन होते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि अगर मोटरसाइकिल की क्लच प्लेट खराब हो जाए तो मोटरसाइकिल चलाने का मजा बिगड़ जाता है. अगर आपके पास भी मोटरसाइकिल है, तो कुछ संकेत ऐसे होते हैं जिनसे पता चलता है कि क्लच प्लेट खराब होने वाली है या खराब हो सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्लच प्लेट खराब होने के क्या-क्या संकेत हो सकते हैं और आप इसका ध्यान कैसे रख सकते हैं.
पिकअप कम होना
अगर आपकी मोटरसाइकिल एक्सीलेरेट करने के बाद भी तेजी से स्पीड नहीं पकड़ती है तो समझ लीजिए कि आपकी गाड़ी की क्लच प्लेट खराब होने वाली है या हो चुकी है. क्लच प्लेट खराब होने के कारण मोटरसाइकिल को ऊंचाई पर चढ़ाने में काफी परेशानी होती है.
गियर बदलते समय झटका लगना
जब मोटरसाइकिल की क्लच प्लेट खराब होती है तो गियर बदलने में परेशानी होती है और गियर बदलते समय झटका महसूस होता है. गियर शिफ्टिंग के दौरान झटकों का आना इस बात का संकेत है कि क्लच प्लेट में गड़बड़ी है.
माइलेज में कमी
अगर आपकी मोटरसाइकिल की माइलेज कम हो रही है, तो इसका कारण क्लच प्लेट का खराब होना भी हो सकता है. अगर आपकी गाड़ी कम माइलेज दे रही है तो क्लच प्लेट की जांच करवाना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च हो रही है Kia Carens Clavis, नया डिजाइन, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ – जानें सबकुछ
किक स्लिप करना
बाइक की क्लच प्लेट खराब है या नहीं, इसका अंदाजा स्टार्ट करते समय ही लग सकता है. अगर बाइक को किक से स्टार्ट करने पर किक स्लिप हो जाती है, तो यह क्लच प्लेट के खराब होने का संकेत हो सकता है.
ऐसे रखें क्लच प्लेट का ध्यान
अगर आपकी गाड़ी की क्लच प्लेट खराब हो गई है, तो सबसे पहले इसे किसी अच्छे मैकेनिक से ठीक करवाएं. साथ ही, अगर आप चाहते हैं कि इसकी लाइफ बेहतर रहे, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. सबसे पहले सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें, इससे क्लच प्लेट की उम्र बढ़ती है. क्लच को केवल गियर बदलने के लिए इस्तेमाल करें और क्लच दबाकर बाइक न चलाएं. साथ ही, स्पीड के अनुसार गियर शिफ्ट करें. नियमित सर्विसिंग करवाने से भी आप इस समस्या से बच सकते हैं.