इस दिन लॉन्च हो रही है Kia Carens Clavis, नया डिजाइन, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ – जानें सबकुछ

Kia Carens Clavis New Car: Kia ने अपनी नई MPV Carens Clavis को पेश किया है. इसकी लॉन्चिंग 23 मई 2025 को होगी और इसमें नए डिजाइन, फीचर्स और इंजन ऑप्शंस होंगे. ये आठ रंगों में मिलेगी. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन इसकी कीमत 23 मई को बताई जाएगी.

23 मई को लॉन्च हो रही है Kia Carens Clavis Image Credit: News9live

Kia Carens Clavis: Kia ने हाल ही में अपनी आने वाली MPV Carens Clavis को पेश किया है. पहले तो लग रहा था कि ये Carens का फेसलिफ्ट वर्जन होगा, लेकिन अब साफ हो गया है कि Kia पुरानी Carens और नई Carens Clavis को एक साथ बेचने वाली है. इसके साथ-साथ Kia ने रेगुलर Carens के वेरिएंट्स और कुछ इंजन ऑप्शंस में भी बदलाव किए हैं. Carens Clavis की लॉन्चिंग 23 मई 2025 को होने वाली है.

डिजाइन की बात करें, तो Carens Clavis का लुक बिल्कुल नया है, जिसमें Kia की दूसरी प्रीमियम कारें जैसे EV6 से इंस्पिरेशन लिया गया है. फ्रंट में नए LED हेडलाइट्स हैं, जो EV जैसी फील देते हैं, लेकिन लुक बहुत शार्प और मॉडर्न है. नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और पीछे की तरफ बंपर और टेललाइट यूनिट को भी बदला गया है.

अंदर की तरफ, अब दो बड़े 10.25-इंच की स्क्रीन मिलती हैं. एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन. डैशबोर्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन बाकी इंटीरियर पहले जैसा ही है.

इसकी की कीमत की बात करें तो Autocar के मुताबिक ये 10.55 लाख से 20.19 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

फीचर्स में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जैसे:

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 360-डिग्री कैमरा
  • एंबिएंट लाइटिंग
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • इलेक्ट्रिक फोल्ड सीट्स
  • ADAS Level 2

इंजन ऑप्शंस में भी आपको वही विकल्प मिलेंगे जो Carens में हैं:

  • 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
  • 1.5L टर्बो पेट्रोल
  • 1.5L डीजल

गियरबॉक्स के ऑप्शंस में मिलेगा:
6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक.

यह भी पढ़ें: इंजन क्लीनर से लेकर माइलेज बूस्टर का दावा, क्या है पेट्रोल एडिटिव्स की पूरी सच्चाई

Kia Carens Clavis सात वेरिएंट्स में आएगी-

  • HTE
  • HTE(O)
  • HTK
  • HTK+
  • HTK+(O)
  • HTX
  • HTX+।

इसके अलावा ये आठ रंगों में मिलेगी. बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है और कीमत लॉन्च के दिन यानी 23 मई 2025 को बताई जाएगी. अगर आप फैमिली MPV लेने का सोच रहे हैं, तो ये एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है.