कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन, इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने बनाया कप्तान, प्लेइंग 11 का भी हुआ ऐलान
अभिमन्यु ईश्वरन को BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A टीम का कप्तान बनाया है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. यहां उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 12, 7, 0 और 17 रन बनाए थे. फिर भी उन पर भरोसा दिखाते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें BCCI इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया है.

Who is Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वरन काफी चर्चा में है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A टीम का कप्तान बनाया है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. यहां उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 12, 7, 0 और 17 रन बनाए थे. फिर भी उन पर भरोसा दिखाते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें BCCI इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया है. ऐसे में आइए जानते है आखिर कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन?
कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन?
अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल के लिए खेलते हैं. वे दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं. इनका जन्म 6 सितंबर 1995 को देहरादून में हुआ. उनके पिता तमिल और मां पंजाबी हैं. अभिमन्यु ने कोलकाता में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली. उनके पिता ने साल 2008 में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी शुरू की थी. उन्होंने साल 2017 में बंगाल के लिए टी20 डेब्यू किया. वे इंडिया A, इंडिया B और बंगाल रणजी टीम के कप्तान रह चुके हैं. 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 861 रन बनाए. साल 2021 में उन्हें भारत की टेस्ट टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी चुना गया.
इन्हें भी मिली टीम में जगह
29 साल के अभिमन्यु अभी तक भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेले हैं. उन्हें इस बार बड़ा मौका मिला है. इस दौरे पर ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है. यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी सीनियर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. ये भी इंडिया ए में शामिल हैं. शुभमन गिल और साईं सुदर्शन दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इंडिया ए इंग्लैंड में दो प्रथम श्रेणी मैच कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी.
ये खिलाड़ी हैं शामिल
इंडिया A की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
Latest Stories

कौन है यूट्यूबर ज्योति ‘जासूस’ जिसने किया ‘इश्क लाहौर’ PAK को जानकारी लीक का आरोप; गिरफ्तार

भारत के पास कितने S-400 और कितनी रेजिमेंट, पाक छोड़िए चीन भी कांपेगा, ऐसे फैला है जाल

ऑपरेशन सिंदूर का दुनिया भर में पहुंचेगा संदेश, शशि थरूर सहित ये सांसद करेंगे इन देशों की यात्रा
