9 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं ये AMP कारें; स्टाइल, फीचर्स और पावर का है दमदार कॉम्बो
अगर आपका बजट 9 लाख रुपये से कम है और आप एक ऑटोमैटिक कार खरीदना चाहते हैं, तो मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, रेनॉल्ट क्विड, टाटा टियागो, पंच और हुंडई ग्रैंड i10 नियोस जैसे कई शानदार और किफायती ऑप्शन बाजार में उपलब्ध हैं.

Cars Under 9 Lakhs: आजकल हर किसी का सपना होता है कि उसके पास खुद की एक कार हो. कार कंपनियां भी मीडियम बजट में अच्छे ऑप्शन बाजार में ला रही हैं, जिससे आम लोग भी कार खरीदने का सपना पूरा कर सकें. अगर आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट 9 लाख रुपये से कम है, तो यह जानकारी आपके काम की है. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में, जो किफायती हैं और फीचर्स से भी भरपूर हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ऑल्टो एएमटी (Automated Manual Transmission) के साथ आती है, जो VXi (O) वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.80 लाख रुपये है. यह कार ऑटोमैटिक ड्राइविंग की सुविधा के साथ शानदार ईंधन दक्षता देती है, जो पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
यह छोटी एसयूवी जैसी दिखती है, लेकिन यह कॉम्पैक्ट है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा है. इसका जो वीएक्सआई (ओ) मॉडल है, उसमें ऑटोमैटिक गियर (एएमटी) मिलता है और इसकी कीमत लगभग 5.71 लाख रुपये (शोरूम कीमत) है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो
यह अंदर से काफी खुली और आरामदायक है और यह पेट्रोल भी कम खपत करती है. इसका जो ऑटोमैटिक (एएमटी) मॉडल है, वह चलाने में आसान और अच्छा है, खासकर रोजाना के इस्तेमाल के लिए. यह वीएक्सआई मॉडल में मिलता है और इसकी कीमत लगभग 6.49 लाख रुपये (शोरूम कीमत) है.

मारुति सुजुकी वैगनआर
इसका डिजाइन थोड़ा ऊंचा है, जिससे अंदर काफी जगह मिलती है और यह आरामदायक भी है, साथ ही इसे चलाना भी आसान है. वैगनआर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. इसका ऑटोमैटिक (एएमटी) मॉडल वीएक्सआई में आता है और इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है. इसकी कीमत लगभग 6.73 लाख रुपये (शोरूम कीमत) है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
यह कम बजट में मिलने वाली ऑटोमैटिक गाड़ियों में थोड़ी स्पोर्टी दिखती है और इसका परफॉर्मेंस भी अच्छा है, साथ ही इसे चलाना भी आसान है क्योंकि इसमें ऑटोमैटिक गियर है. इसका वीएक्सआई मॉडल ऑटोमैटिक (एएमटी) के साथ आता है और इसकी कीमत लगभग 7.79 लाख रुपये (शोरूम कीमत) है.
रेनो क्विड
यह एसयूवी जैसी दिखती है और इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल मीटर भी मिलता है, और यह सब बहुत अच्छी कीमत पर है. इसका ऑटोमैटिक (एएमटी) मॉडल आरएक्सएल (ओ) से शुरू होता है, जिसकी कीमत लगभग 5.55 लाख रुपये (शोरूम कीमत) है.

टाटा टियागो
यह एक सुरक्षित, मजबूत और अच्छी दिखने वाली छोटी कार है. टियागो के ऑटोमैटिक (एएमटी) मॉडल में अच्छे फीचर्स हैं, यह बनी भी मजबूत है और यह पेट्रोल भी ठीक-ठाक खपत करती है. टियागो में ऑटोमैटिक गियर एक्सटीए मॉडल से मिलता है, जिसकी कीमत लगभग 6.85 लाख रुपये (शोरूम कीमत) है.
टाटा पंच
यह देखने में एसयूवी जैसी लगती है, इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा है और इसमें नए फीचर्स भी हैं. पंच का ऑटोमैटिक (एएमटी) मॉडल चलाने में बड़ी गाड़ी जैसा महसूस कराता है और इसमें ऑटोमैटिक गियर की सुविधा भी है. इसका एएमटी मॉडल एडवेंचर वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत लगभग 7.77 लाख रुपये (शोरूम कीमत) है.

इसे भी पढ़ें- हुंडई मोटर करेगी भारतीय बाजार में धमाका, 2030 तक लॉन्च करेगी 26 नए मॉडल
Latest Stories

हुंडई मोटर करेगी भारतीय बाजार में धमाका, 2030 तक लॉन्च करेगी 26 नए मॉडल

Kia Carens Clavis Review: स्टाइल, फीचर्स और पावर का दमदार कॉम्बो, जानें क्या है इसमें खास

क्यों होती है गाड़ी ओवरहीट, ऐसे रखें ख्याल; नहीं होगा भारी नुकसान
