हुंडई मोटर करेगी भारतीय बाजार में धमाका, 2030 तक लॉन्च करेगी 26 नए मॉडल
हुंडई मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2030 तक भारतीय बाजार में 26 नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है. इन मॉडलों में 20 आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाहन और 6 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शामिल होंगे. कंपनी हाइब्रिड सेगमेंट में भी प्रवेश करने की तैयारी कर रही है.

हुंडई मोटर इंडिया आने वाले वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह वित्त वर्ष 2030 तक कुल 26 नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इनमें 20 ICE वाहन और 6 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शामिल होंगे.
आगामी मॉडल्स की योजना
हुंडई की आगामी लाइनअप में नए मॉडल, मॉडल अपग्रेड और पूरी तरह से नए डिजाइन वाले वाहन शामिल होंगे. यह योजनाएं भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं.
हाइब्रिड सेगमेंट में एंट्री की तैयारी
हुंडई भविष्य में मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करने की योजना बना रही है. हालांकि, इसके लिए फिलहाल कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले वर्षों में लॉन्च होने वाले आठ मॉडलों में से कुछ हाइब्रिड विकल्पों के साथ आ सकते हैं. यह कंपनी की हाइब्रिड सेगमेंट में पहली एंट्री होगी.
कंपनी ने जताई खुशी
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनसू किम ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम वित्त वर्ष 2030 तक 26 प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे, जिनमें नए मॉडल और पूर्ण मॉडल परिवर्तन शामिल हैं, जिनमें 20 ICE वाहन और 6 EV शामिल होंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि भविष्य की विस्तृत रणनीतियों और योजनाओं को सितंबर में होने वाले इनवेस्टर डे के दौरान साझा किया जाएगा.
निर्यात बढ़ाने की रणनीति
भारतीय बाजार में चुनौतियों से निपटने के लिए, हुंडई ने निर्यात बढ़ाने की रणनीति अपनाई है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के निर्यात में 14 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे कुल बिक्री में गिरावट को सिर्फ 1 फीसदी तक सीमित किया जा सका.
यह भी पढ़ें: Kia Carens Clavis Review: स्टाइल, फीचर्स और पावर का दमदार कॉम्बो, जानें क्या है इसमें खास
FY26 में ग्रोथ की उम्मीद
हुंडई का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में घरेलू बाजार में कम सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है, जो वर्तमान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के ट्रेंड के अनुरूप है.
Latest Stories

Kia Carens Clavis Review: स्टाइल, फीचर्स और पावर का दमदार कॉम्बो, जानें क्या है इसमें खास

क्यों होती है गाड़ी ओवरहीट, ऐसे रखें ख्याल; नहीं होगा भारी नुकसान

TVS iQube की बढ़ी रेंज, कंपनी ने घटा दी कीमत; अब एक चार्ज में चलेगी इतने किमी
