मारुति की नई Victoris की बुकिंग 11000 रुपये से शुरू, एरिना डीलरशिप से मिलेगी डिलीवरी, जानें कीमत
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई SUV विक्टोरिस लॉन्च की है. मारुति ने हार्मन के साथ मिलकर 8-स्पीकर वाला इन्फिनिटी साउंड सिस्टम दिया है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस 5.1 साउंड है. इसे कंपनी ने “थिएटर ऑन व्हील्स” कहा है. इसके अलावा, 64 रंगों वाला एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, और 60+ फीचर्स वाला सुजुकी कनेक्ट इसे और खास बनाते हैं.
Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई SUV Victoris लॉन्च की है. यह ब्रेजा से ऊपर की रेंज में होगी. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए सिर्फ 11,000 रुपए देने होंगे. यह SUV खासतौर पर त्योहारी सीजन के लिए तैयार की गई है. यह SUV एरिना डीलरशिप लाइन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. विक्टोरिस टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इसमें 25.65 सेमी का स्मार्टप्ले प्रो X इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें ऐप स्टोर, अलेक्सा ऑटो AI के साथ 35+ वॉयस कमांड, और OTA अपडेट्स हैं.
मारुति ने हार्मन के साथ मिलकर 8-स्पीकर वाला इन्फिनिटी साउंड सिस्टम दिया है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस 5.1 साउंड है. इसे कंपनी ने “थिएटर ऑन व्हील्स” कहा है. इसके अलावा, 64 रंगों वाला एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, और 60+ फीचर्स वाला सुजुकी कनेक्ट इसे और खास बनाते हैं.
Maruti Suzuki Victoris फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
विक्टोरिस में स्मार्ट-पावर्ड टेलगेट है, जिसे हाथ के इशारे से खोला-बंद किया जा सकता है. ड्राइवर की सीट 8-वे पावर एडजस्टेबल है, सामने की सीटें वेंटिलेटेड हैं, और कई फास्ट-चार्जिंग पोर्ट्स हैं, जिनमें वायरलेस चार्जिंग भी शामिल है. CNG मॉडल में अंडरबॉडी CNG टैंक है, जिससे बूट स्पेस खाली रहता है. विक्टोरिस में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. इसमें लेवल 2 ADAS है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं. यह SUV 10 रंगों में उपलब्ध है, जैसे मिस्टिक ग्रीन और इटर्नल ब्लू, मोनोटोन और डुअल-टोन ऑप्शंस के साथ.
सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं. इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा (11 व्यूज के साथ), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स हैं. कंपनी का दावा है कि यह SUV भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग लेगी. विक्टोरिस का बाहरी डिजाइन बोल्ड और आकर्षक है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, कनेक्टेड LED टेल लैंप्स, एयरो-कट अलॉय व्हील्स, और पैनोरमिक सनरूफ है. अंदर का केबिन ब्लैक-आइवरी रंग का है, जिसमें सॉफ्ट-टच मैटेरियल, पियानो-ब्लैक फिनिश, और लेयर्ड डैशबोर्ड है. कार वालें के अनुसार मारुति विक्टोरिस की अनुमानित कीमत 12 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Maruti Suzuki Victoris इंजन और माइलेज
विक्टोरिस में कई इंजन ऑप्शंस हैं:
- 1.5L पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड: मैनुअल और ऑटोमैटिक, 21.18 किमी/लीटर तक.
- 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: EV मोड के साथ, e-CVT, 28.65 किमी/लीटर.
- ALLGRIP सिलेक्ट 4×4: 6-स्पीड ऑटोमैटिक, पैडल शिफ्टर्स, मल्टी-टेरेन ड्राइव मोड्स.
- S-CNG: अंडरबॉडी टैंक, 27.02 किमी/किग्रा.
ये भी पढ़े: स्पलेंडर, पल्सर, बुलेट, एक्टिवा, जुपिटर से लेकर ये टू व्हीलर होंगे सस्ते, 5000-27000 रु तक घट जाएंगे रेट