लग्जरी फीचर्स से लैस MG Windsor EV Pro हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये, बुकिंग 8 मई से शुरू
MG Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV Pro लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. यह कीमत केवल पहले 8,000 बुकिंग करने वालों के लिए है. इसमें 52.9 kWh की बड़ी बैटरी है जो ज्यादा रेंज देगी.
MG Windsor EV Pro Price: MG Windsor EV Pro 6 मई को लॉन्च हो गई है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है लेकिन ये केवल पहले 8000 बुकिंग करने वालों को मिलेगी. इसमें बैटरी कार के साथ शामिल है. अगर आप इसकी बैटरी किराए पर लेंगे तो कार आपको 12.49 लाख + बैटरी किराया ₹4.5/km में पड़ेगी. इसे BaaS (Battery as a Service) मॉडल कहा गया है, जिसमें बैटरी अलग से किराए पर ली जाती है, जिससे शुरुआती कीमत कम हो जाती है. 8 मई से आप MG Windsor EV Pro को बुक कर सकेंगे.
इसकी इलेक्ट्रिक कार में 52.9 kWh की बैटरी होगी. खास बात यह है कि यह बैटरी इंटरनेशनल वर्जन से भी बड़ी है, जबकि भारत में अब तक मिलने वाली MG Windsor EV में सिर्फ 38 kWh की बैटरी आती थी. नई बैटरी वजन में थोड़ी भारी जरूर है, लेकिन इसकी रेंज ज्यादा होगी, यानी एक बार चार्ज करने पर ये ज्यादा दूरी तय कर सकेगी. कंपनी ने यह भी बताया है कि Windsor Pro में वही PMS मोटर होगी जो रेगुलर मॉडल में है. यह मोटर IP67 सर्टिफाइड है और 134 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. ये कार तीन रंग में मिलेगा.
डिजाइन और इंटीरियर
Windsor Pro का डिजाइन पिछले साल सितंबर 2024 में लॉन्च हुई MG Windsor EV जैसा ही रहेगा. लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव होंगे, जैसे नए अलॉय व्हील्स और नए बैज, जो इसे थोड़ा अलग बनाएंगे.
इसके इंटीरियर में भी थोड़ा बदलाव किया गया है. इस बार सीट्स बेज रंग की होंगी, जो काले रंग की तुलना में ज्यादा प्रीमियम लगती हैं और धूप में गर्म भी कम होती हैं. बाकी लेआउट पहले जैसा ही रहेगा.
MG Windsor Pro: फीचर्स
JSW MG Motor India ने बताया है कि Windsor Pro में V2L यानी Vehicle-to-Load फीचर मिलेगा. इसकी मदद से आप गाड़ी की बैटरी से सीधे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं, वो भी बिना किसी प्रदूषण के. इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा, इसमें लेवल 2 ADAS मिलेगा है.
Windsor Pro मौजूदा टॉप वैरिएंट Essence से ऊपर होगी, यानी इसके ज्यादातर फीचर्स बरकरार रहेंगे. इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.6 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, वायरलेस चार्जिंग, ग्लास रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, रेक्लाइनिंग रियर सीट और 9-स्पीकर वाला Infinity ऑडियो सिस्टम शामिल हैं.