Surya Kumar Yadav Vs Salman Agha : सूर्यकुमार के पास 1.22 करोड़ की ये लग्जरी कार, जानें किसके गैराज में हैं सबसे महंगी गाड़ियां
एशिया कप 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इस मैच में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे तो पाकिस्तान की तरफ से कप्तानी सलमान अली आघा करेंगे. मैच शुरू होने से पहले फैंस के बीच सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि दोनों खिलाड़ियों की नेटवर्थ और कार कलेक्शन भी चर्चा बने हुए हैं.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज यानी 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. खास बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी. खेल शुरू होने से पहले फैंस के बीच सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि दोनों खिलाड़ियों की नेटवर्थ और लग्जरी कार कलेक्शन भी खूब चर्चा में है. चलिए जानते हैं दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर और किसके गैराज में ज्यादा कार कलेक्शन.
कितनी है सूर्य कुमार यादव की नेटवर्थ ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ करीब 55 से 65 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्हें क्रिकेट जगत में SKY नाम से जाना जाता है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. बीसीसीआई से उन्हें ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट के तहत हर साल 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा टेस्ट मैच का मैच फीस 15 लाख, वनडे का 6 लाख और टी20 का 3 लाख रुपये है.
इसके अलावा विज्ञापनों से भी उन्हें बड़ी कमाई होती है, जिसमें Pintola, JioCinema, Reebok, Maxima, Boult, SS Cricket और UniScholars जैसे ब्रांड शामिल हैं. इनसे उनकी सालाना आमदनी करीब 10 से 12 करोड़ रुपये तक होती है.
कितनी है सूर्य कुमार यादव के गैराज में गाड़ियों का कलेक्शन?
सूर्यकुमार यादव का गैराज भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनके पास Mercedes GLS 400d है जिसमें 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है. यह 330 हॉर्सपावर और 700 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और महज 6.3 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेता है.
Toyota Vellfire
इसके अलावा उनके पास Toyota Vellfire भी है जो 2.5 लीटर हाइब्रिड इंजन वाली लक्जरी एमपीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल है, जिसमें ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी, आराम और प्रैक्टिकलिटी मिलती है. टोयोटा वेलफायर एक लग्जरी MUV (Multi Utility Vehicle) है. इसमें 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसका मतलब है कि यह इंजन पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों पर काम करता है, जिससे बेहतर पावर और माइलेज मिलती है. इसमें e-CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह गाड़ी करीब 193 PS (190 bhp) पावर और 240 Nm टॉर्क देती है. माइलेज लगभग 16.3 किमी/लीटर है. साथ ही इसमें 4WD/AWD ड्राइव सिस्टम है, यानी जरूरत पड़ने पर सभी पहियों को पावर मिलती है, जिससे यह पहाड़ों या खराब सड़कों पर भी आसानी से चलती है. एक्स शोरुम में इसकी कीमत 1.22 करोड़ है.
Range Rover Velar
रेंज रोवर वेलार एक लग्जरी SUV है, जो अपने स्लीक यानी आकर्षक और पतले डिजाइन और माडर्न लुक्स के लिए जानी जाती है. इसके फ्लश डिप्लॉयबल डोर हैंडल्स हैं और LED लाइट्स इसे और भी फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं. इस SUV में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन विकल्प मिलते हैं. इनमें से कई इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (MHEV) के साथ आते हैं, यानी इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी काम करती है ताकि माइलेज और परफॉर्मेंस बेहतर हो सके.
यही नहीं, उनके पास BMW 530d M Sport, Audi A6, Mini Cooper S, Nissan Jonga, Toyota Fortuner और Hyundai i20 भी हैं. इन गाड़ियों से उनका स्टाइल और शौक साफ झलकता है.
कितनी है पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान अली आगा का नेटवर्थ?
दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा की नेट वर्थ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 40 करोड़ रुपये है. 23 नवंबर 1993 को लाहौर में जन्मे सलमान ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, पाकिस्तान सुपर लीग और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से अपनी दौलत बनाई है.
इसके अलावा सलमान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कैटेगरी C कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसके तहत उन्हें हर महीने करीब 6.3 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैच फीस से उनकी सालाना कमाई 40 से 50 लाख रुपये तक हो जाती है.
कितनी है गैराज में गाड़ियों का कलेक्शन?
सलमान अली आगा के पास भी लग्जरी कार है. उनकी सबसे महंगी गाड़ी Mercedes G-Wagon है. यह गाड़ी लग्जरी ऑफ-रोड एसयूवी मानी जाती है. इसमें 4.0 लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है जो 585 हॉर्सपावर जनरेट करता है. हालांकि इसके अलावा उनकी बाकी गाड़ियों की जानकारी उतनी पब्लिकली नहीं है.
कौन है ज्यादा अमीर?
कुल मिलाकर नेट वर्थ और कार कलेक्शन के मामले में सूर्यकुमार यादव सलमान अली आगा से कहीं आगे हैं. SKY की दौलत लगभग 20 से 25 करोड़ ज्यादा है और उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं.
इसे भी पढ़ें- Ashneer Grover vs Salman Khan: जानें किसकी नेटवर्थ ज्यादा, किसके गैराज में है ज्यादा लग्जरी गाड़ियां?