5 साल में 2364% रिटर्न, अब कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान; जान लीजिए रिकॉर्ड डेट
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड ने निवेशकों को खुशखबरी दी है. पिछले 5 साल में 2364 फीसदी रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अब डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इलेक्ट्रिक बस, ट्रक और कम्पोजिट पॉलिमर इंसुलेटर बनाती है और भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी सक्रिय है. मजबूत पोर्टफोलियो और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ती मांग के चलते यह कंपनी भविष्य के लिए आकर्षक विकल्प बन सकती है.

Olectra Greentech: इलेक्ट्रिक बस, ट्रक और कम्पोजिट पॉलिमर इंसुलेटर बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. पिछले पांच वर्षों में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है, जिसने ऑटो और ई-मोबिलिटी सेक्टर में निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. कंपनी भारत के साथ-साथ अमेरिका जैसे देशों में भी अपना प्रोडक्ट बेचती है. तो चलिए आपको बताते हैं कंपनी कितना डिविडेंड देने वाली है और इसका रिकॉर्ड डेट क्या है. साथ ही जानेंगे इसके शेयर ने कैसा प्रदर्शन किया है.
पांच साल में शानदार प्रदर्शन
पांच साल पहले ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर की कीमत 66.8 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1,646.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है. इस तरह कंपनी ने बीते 5 वर्षों में 2364.97 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह शेयर 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1,646.60 रुपये पर बंद हुआ.
इस मजबूत प्रदर्शन के साथ कंपनी का मार्केट कैप 13,513 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 989.95 रुपये से यह शेयर करीब 66.33 फीसदी बढ़ चुका है, जबकि पिछले छह महीनों में इसने 58.17 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है कंपनी
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और कम्पोजिट इंसुलेटर क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी है. कंपनी इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक ट्रक और कम्पोजिट पॉलिमर इंसुलेटर का निर्माण करती है. इसके ग्राहकों में भारत के राज्य और केंद्रीय सरकारी निकाय, पावर कॉरपोरेशन, और अमेरिका, नाइजीरिया, मोजाम्बिक, केन्या और जाम्बिया जैसे विदेशी बाजारों में बहुराष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं. कंपनी का मजबूत पोर्टफोलियो और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बढ़ती मांग इसे भविष्य के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है.
डिविडेंड का महत्व
कंपनी ने प्रति शेयर (4 रुपये फेस वैल्यू) 0.40 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है. यह स्टॉक 19 सितंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होगा और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2025 तय की गई है. 0.40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड उन निवेशकों के लिए अतिरिक्त लाभ है, जो इस स्टॉक में पहले से ही भारी रिटर्न कमा चुके हैं. एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशक इस डिविडेंड के हकदार होंगे.
यह भी पढ़ें: सीमेंट सेक्टर के ये शेयर बन रहे हैं निवेशकों की पसंद, 25% तक पहुंचा ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन; जानें कौन-कौन है शामिल
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

2026 के लिए बना रहे वॉचलिस्ट, इन 5 स्मॉलकैप EMS स्टॉक्स में है कमाल करने का दम

PEG रेशियो 1 से नीचे! Suzlon सहित इन कंपनियों में है निवेश का मौका? जानें क्या है स्टॉक और फंडामेंटल का हाल

सीमेंट सेक्टर के ये शेयर बन रहे हैं निवेशकों की पसंद, 25% तक पहुंचा ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन; जानें कौन-कौन है शामिल
