6 महीने में 265% की रैली, इस पेनी स्टॉक में 28 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, भाव ₹20 से भी कम; जानें डिटेल्स

इस छुटकू पेनी स्टॉक के शेयर लगातार 28 दिन से अपर सर्किट पर है. 6 महीने में 265 फीसदी रिटर्न देने वाले इस पैनी स्टॉक में तेजी क्यों आई, जानें वारंट्स कन्वर्ज़न, निवेशकों की एंट्री और कंपनी के तिमाही नतीजों की पूरी डिटेल. इसी के साथ आखिर क्या है शेयरों का हाल.

पेनी स्टॉक का कमाल Image Credit: @Canva/Money9live

Penny Stock Rally From 28 Days: पैनी स्टॉक Sellwin Traders शुक्रवार को 1.99 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया. खास बात यह है कि पिछले 28 ट्रेडिंग दिनों से यह शेयर लगातार अपर सर्किट पर जा रहा है. बीते छह महीनों में इसने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है और करीब 265 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि इस छुटकू स्टॉक में ये दमदार तेजी आखिर आ क्यों रही है.

क्यों चढ़ रहा शेयर?

कंपनी ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है. 13 सितंबर को जारी फाइलिंग में बताया गया कि कंपनी ने 49,35,000 वारंट्स को शेयरों में बदलने की मंजूरी दी है. इन शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस बदलाव के बाद कंपनी की कुल पेड-अप कैपिटल बढ़कर लगभग 46.97 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें अब 23.48 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर शामिल हैं.

फोटो क्रेडिट- @BSE

किसे मिले नए शेयर?

इन नए शेयरों का अलॉटमेंट कुछ खास निवेशकों को किया गया है. इनमें नीलम धर्मेश पटेल, स्मिता पटेल, पटेल मितेश और फल्गुन अनिलकुमार याग्निक का नाम शामिल है. कंपनी ने पहले निवेशकों को वारंट दिए थे. एक वारंट के बदले एक शेयर का अधिकार था. शुरुआत में निवेशकों ने प्रति वारंट 1.375 रुपये (कुल रकम का 25 फीसदी) दिया था. अब जब इन्हें शेयरों में बदला गया तो बाकी की 4.125 रुपये (75 फीसदी) रकम जमा कराई गई. इसके बाद ये वारंट पूरी तरह शेयर में बदल गए.

नतीजे भी मजबूत

कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा 3.14 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में करीब 350 फीसदी ज्यादा है. इतना ही नहीं, कंपनी की आय भी 31.4 फीसदी बढ़कर 21.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. कंपनी की 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 29 सितंबर 2025 को होगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी.

क्या है शेयरों का हाल?

शुक्रवार, 12 सितंबर को स्टॉक 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 13.31 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में 8.12 फीसदी और महीनेभर में स्टॉक 41.75 फीसदी तक चढ़ गया. वहीं, 1 साल के दौरान इसकी शेयरों की कीमत 174.75 फीसदी तक बढ़ी है. लॉन्ग टर्म में भी स्टॉक ने 454 फीसदी के रिटर्न के साथ निवेशकों को खुश किया है. स्टॉक का 52वीक लो 2.71 रुपये और 52वीक हाई स्तर 13.31 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 306 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.