अब इंजन खोलने की जरूरत नहीं, इंजेक्टर क्लीनर से घर बैठे होगी कार की सफाई; जानें नया तरीका
कार के इंजेक्टर और फ्यूल पंप की सफाई अब बिना इंजन खोले घर बैठे की जा सकती है. इंजेक्टर क्लीनर की मदद से फ्यूल सिस्टम में जमा कार्बन को आसानी से हटाया जा सकता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और माइलेज में सुधार आता है. ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार हर 10,000 किलोमीटर के बाद इंजेक्टर क्लीनर का इस्तेमाल फ्यूल पंप और इंजेक्टर की लाइफ बढ़ाने में मदद करता है.
Fuel injector cleaning: कार मालिकों को इंजन खोलकर महंगी सर्विस कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आधुनिक इंजेक्टर क्लीनर की मदद से कार के इंजेक्टर और फ्यूल पंप को आसानी से साफ किया जा सकता है. ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह तरीका न सिर्फ समय बचाता है, बल्कि इंजन की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है. आज के समय में ज्यादातर कारें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम पर आधारित हैं. लंबे समय तक इस्तेमाल और खराब क्वालिटी फ्यूल के कारण इंजेक्टर और फ्यूल पंप में कार्बन जमा होने लगता है. इसका सीधा असर इंजन की परफॉर्मेंस, माइलेज और स्मूथ ड्राइविंग पर पड़ता है. ऐसे में इंजेक्टर क्लीनर एक आसान और प्रभावी समाधान बनकर सामने आया है.
कैसे करें इंजेक्टर क्लीनर का इस्तेमाल
ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंजेक्टर क्लीनर का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है. सामान्य तौर पर 25 लीटर फ्यूल में 150 से 200 एमएल इंजेक्टर क्लीनर मिलाया जाता है. इसे सीधे उसी जगह से टैंक में डालना होता है, जहां से फ्यूल डाला जाता है. इसके बाद जैसे-जैसे कार चलती है, यह क्लीनर फ्यूल सिस्टम में घूमते हुए इंजेक्टर और फ्यूल पंप की अंदरूनी गंदगी को धीरे-धीरे साफ करता रहता है. साथ ही हर 10,000 किलोमीटर के बाद इंजेक्टर क्लीनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे पूरे फ्यूल सिस्टम में कार्बन जमा होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
क्या हैं इसके फायदे
इंजेक्टर क्लीनर के नियमित इस्तेमाल से कई फायदे मिलते हैं. सबसे बड़ा फायदा यह है कि फ्यूल पंप और इंजेक्टर की लाइफ बढ़ जाती है. इसके अलावा इंजन की परफॉर्मेंस में सुधार होता है, एक्सीलरेशन बेहतर होता है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस ज्यादा स्मूथ बनता है. कई मामलों में माइलेज में भी हल्का सुधार देखा गया है, क्योंकि साफ इंजेक्टर फ्यूल को सही मात्रा में इंजन तक पहुंचाते हैं.
किन बातों का रखें खास ध्यान
हालांकि एक्सपर्ट्स चेतावनी भी देते हैं कि इंजेक्टर क्लीनर का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए. हमेशा ओरिजिनल और भरोसेमंद ब्रांड का ही क्लीनर इस्तेमाल करें. इसके साथ ही कार के ओनर मैनुअल और कंपनी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है.
गलत मात्रा या गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल इंजन को नुकसान भी पहुंचा सकता है. कुल मिलाकर, इंजेक्टर क्लीनर कार की मेंटेनेंस को आसान और किफायती बनाता है. सही तरीके और सही समय पर इस्तेमाल करने से कार लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस देती है और महंगी रिपेयर से भी बचाव होता है.
यह भी पढ़ें: Eternal Q3 Results: प्रॉफिट 73 फीसदी बढ़कर 102 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 201% की बढ़ोतरी; क्विक कॉमर्स सेगमेंट मजबूत