Auto9 Awards 2026: मारुति सुजुकी बनी सेफ्टी चैंपियन ऑफ द ईयर, TVS Apache RTX 300 को मिला बाइक ऑफ द ईयर का अवार्ड
TV9 नेटवर्क के Auto9 Awards 2026 में TVS Apache RTX 300 को बाइक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा ग्रीन सस्टेनेबिलिटी चैंपियन ऑफ द ईयर का पुरस्कार टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया को मिला. यह सम्मान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के कंट्री हेड एवं एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट विक्रम गुलाटी ने लिया.
Auto9 Awards 2026: TV9 नेटवर्क की ओर से आयोजित Auto9 Awards समारोह में भारत के ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर की उपलब्धियों, चुनौतियों और फ्यूचर की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत TV9 नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बरुण दास ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर तमाम इनसाइट्स देते हुए की. साथ ही मौके पर ऑटो सेक्टर में अलग-अलग कंपनियों और लोगों के योगदान पर कई तरह के अवॉर्ड भी दिए गए.
मुख्य कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड्स
चीफ गेस्ट नितिन गडकरी के साथ TV9 Network के MD और CEO बरुण दास तथा TV9 Network के होल टाइम डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने मिलकर अवॉर्ड्स प्रदान किए. इसके तहत ग्रीन सस्टेनेबिलिटी चैंपियन ऑफ द ईयर का पुरस्कार टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया को मिला. यह सम्मान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के कंट्री हेड एवं एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट विक्रम गुलाटी ने लिया.
रोड सेफ्टी चैंपियन ऑफ द ईयर
रोड सेफ्टी चैंपियन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया. यह सम्मान राहुल भाटी, सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट अफेयर्स), मारुति सुजुकी इंडिया को मिला.
एसयूवी ऑफ द ईयर
एसयूवी ऑफ द ईयर का खिताब हुंडई वेन्यू ने जीता. यह पुरस्कार पुनीत आनंद, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, हुंडई मोटर इंडिया तथा दीपेश दधिच, ब्रांड हेड (ब्रॉड मीडिया एवं पीआर), हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने लिया.
वैल्यू फॉर मनी कार ऑफ द ईयर
वैल्यू फॉर मनी कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार विनफास्ट VF 6 को मिला. यह सम्मान अरुणोदय दास, डिप्टी सीईओ (सेल्स), और सुधांशु तलवार, सीईओ (सेल्स ने लिया.
इसके अलावा ऑटोमोटिव पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का सम्मान संतोष अय्यर को दिया गया. वहीं कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार महिंद्रा XEV 9e को मिला. यह सम्मान मंजरी उपाध्याय, सीएमओ (ऑटोमोटिव डिजाइन), महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा अनुप कचारा, वाइस प्रेसिडेंट एवं ईवी चार्जिंग हेड ने लिया.
TVS Apache RTX 300 को मिला बाइक ऑफ द ईयर अवॉर्ड
TV9 नेटवर्क ने नई दिल्ली के ताज पैलेस में Auto9 Awards 2026 का आयोजन किया. Auto9 Awards में कुल 40 कैटेगरी रखी गईं जिनमें कार, बाइक, ईवी, स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री लीडर्स शामिल हैं. जिसमें TVS Apache RTX 300 को बाइक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
बाइक ऑफ द ईयर अवॉर्ड
नई TVS अपाचे RTX 300 भारत में 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है. TVS ने अब तक रोजमर्रा की बाइकों, स्ट्रीट फाइटर से लेकर प्रीमियम सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलों तक हर तरह की मोटरसाइकिलें बेची हैं. लेकिन किसी तरह इसने कभी भी एक दमदार ऑफ-रोडिंग एडवेंचर बाइक नहीं बनाई थी. अब नई अपाचे RTX 300 के साथ यह सब बदल गया है.