अभी और कितना टूटेगा IRFC का शेयर, एक्सपर्ट ने कही ये बात, आपके पास अभी भी है ये स्टॉक?

IRFC Share Outlook: रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं. यह शेयर लंबे समय से गिरावट के जोन में बना हुआ है. IRFC ने बीते दिनों वित्त वर्ष 2025-26 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे.

आईआरएफसी के शेयर का आउटलुक. Image Credit: Tv9

IRFC Share Outlook: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार 1 फरवरी 2026 को लगातार अपना नौवां बजट भाषण देने वाली हैं. केंद्रीय बजट 2025-26 में केंद्र सरकार ने रेल मंत्रालय को 2.65 ट्रिलियन रुपये आवंटित किए थे, जो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, स्टेशन और ट्रेनों के आधुनिकीकरण, और कनेक्टिविटी, सुरक्षा और यात्रियों के आराम को बढ़ावा देने के लिए अब तक का सबसे ज्यादा कैपिटल आवंटन है. इस वजह से रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं. यह शेयर लंबे समय से गिरावट के जोन में बना हुआ है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

IRFC ने बीते दिनों वित्त वर्ष 2025-26 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने बताया था कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के 1,631 करोड़ रुपये की तुलना में 10.5 फीसदी बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये हो गया. इस तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 6,661 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 6,763 करोड़ रुपये से 1.5 फीसदी कम है.

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि IRFC 2.0 के तहत अलग-अलग सेगमेंट में वैल्यू बढ़ाने वाले डिस्बर्समेंट और लायबिलिटी मैनेजमेंट के लिए सावधानी भरे अप्रोच की मदद से इस तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में साल-दर-साल 8% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

दबाव में है शेयर

IRFC के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं. पिछले एक साल में शेयर में 18 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इस साल अब तक यह रेलवे स्टॉक 8 फीसदी से अधिक टूट चुका है. छह महीने में 13 फीसदी से अधिक और महीने भर में 1 फीसदी से अधिक यह शेयर गिरा है.

क्या है स्टॉक फ्यूचर?

IRFC के शेयर को लेकर PHD Capital के फाउंडर और सीईओ प्रदीप हल्दर ने कहा कि इस स्टॉक में अभी गिरावट की चल रही है. स्टॉक में 107-108 रुपये के आसपास सपोर्ट है. अगर स्टॉक इसे ब्रेक करता है, तो और टूट सकता है. स्टॉक पर व्यू पॉजिटिव नहीं है. हालांकि, दो-तीन हफ्ते पहले एक Buying बनी थी. लेकिन अभी नजरिया नेगेटिव है.

यह भी पढ़ें: Eternal Q3 Results: प्रॉफिट 73 फीसदी बढ़कर 102 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 201% की बढ़ोतरी; क्विक कॉमर्स सेगमेंट मजबूत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.