Auto9 Awards 2026: महिंद्रा XEV 9e ने जीता ‘कार ऑफ द ईयर’ का अवार्ड
TV9 नेटवर्क की ओर से आयोजित Auto9 Awards समारोह में भारत के ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर की उपलब्धियों, चुनौतियों और फ्यूचर की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
TV9 नेटवर्क द्वारा आयोजित Auto9 Awards में महिंद्रा XEV 9e को ‘कार ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा गया. इस अवॉर्ड समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. नवंबर 2024 में भारत में लॉन्च की गई महिंद्रा XEV 9e ने अपने आगमन के बाद से ही इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में महत्वपूर्ण बदलाव ला दिया. इसे BE 6 के साथ पेश किया गया था. वर्तमान में महिंद्रा XEV 9e और BE 6 को मिलाकर 30,000 से अधिक यूनिट्स ग्राहकों तक पहुंच चुकी हैं. यह आंकड़ा दिखाता है कि महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUVs को लोग तेजी से अपना रहे हैं.
इस SUV की खासियत क्या है?
महिंद्रा XEV 9e की प्रमुख खासियत उसका डिजाइन है। यह एक कूपे-स्टाइल SUV है, जो पारंपरिक बॉक्सी SUVs से काफी अलग दिखती है. इस संतुलित स्टाइलिंग के कारण यह मॉडल अधिक लोगों को आकर्षित कर रहा है. सड़क पर चलते समय यह SUV भीड़ में अलग ही दिखाई देती है. इसका केबिन भी काफी प्रीमियम और बेहतर फिनिश के साथ आता है.
XEV 9e के फीचर्स
महिंद्रा XEV 9e में तीन बड़ी 12.3-इंच की स्क्रीन दी गई हैं, जो इसे आधुनिक और प्रीमियम अनुभव देती हैं. इसके अलावा इसमें AR हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन AC, वायरलेस मोबाइल चार्जर, सेल्फी कैमरा और 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के मामले में भी यह SUV मजबूत है। इसमें 7 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESC, पार्किंग सेंसर, TPMS और लेवल-2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में इस SUV को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है. एडल्ट सेफ्टी कैटेगरी में इसे 32 में से पूरे 32 अंक मिले हैं.
XEV 9e की कितनी है रेंज?
इस SUV में दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं. पहला 59 kWh और दूसरा है 79 kWh. बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 656 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है. यह मॉडल रियर-व्हील ड्राइव लेआउट के साथ आता है और प्रदर्शन के मामले में भी काफी सक्षम है. कुल मिलाकर, महिंद्रा XEV 9e अपने आकर्षक डिजाइन, लंबी रेंज, उन्नत सुरक्षा फीचर्स और आधुनिक तकनीक के चलते भारत के इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में तेजी से उपभोक्ताओं का विश्वास जीत रही है.
इसे भी पढ़ें- Auto9 Awards 2026: मारुति सुजुकी बनी सेफ्टी चैंपियन ऑफ द ईयर, TVS Apache RTX 300 को मिला बाइक ऑफ द ईयर का अवार्ड
Latest Stories
Auto9 Awards 2026: मारुति सुजुकी बनी सेफ्टी चैंपियन ऑफ द ईयर, TVS Apache RTX 300 को मिला बाइक ऑफ द ईयर का अवार्ड
अब इंजन खोलने की जरूरत नहीं, इंजेक्टर क्लीनर से घर बैठे होगी कार की सफाई; जानें नया तरीका
Auto9 Awards: हर दिन बन रही 35km सड़क, सालाना 3 करोड़ से ज्यादा वाहनों का प्रोडक्शन, तैयार हो रहा वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर: बरुण दास
