ICICI Prudential Mutual Fund ने स्मॉलकैप फंड में दोबारा खोले इन्वेस्टमेंट के दरवाजे, 23 जनवरी से कर सकते हैं निवेश
ICICI Prudential Mutual Fund ने अपने स्मॉलकैप फंड में दोबारा सब्सक्रिप्शन शुरू करने का ऐलान किया है. 23 जनवरी से निवेशकों के लिए सभी निवेश मोड फिर से उपलब्ध होंगे और पैन लेवल पर लगाए गए सभी निवेश प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. अब निवेशक लंपसम निवेश, स्कीम स्विच के साथ-साथ SIP और STP के जरिए भी बिना किसी सीमा के निवेश कर सकेंगे.
ICICI Prudential Smallcap Fund: भारत के प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस ICICI Prudential Mutual Fund ने निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए अपने स्मॉलकैप फंड में दोबारा सब्सक्रिप्शन शुरू करने का ऐलान किया है. फंड हाउस के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड में 23 जनवरी से सभी तरह के निवेश फिर से खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही पैन लेवल पर लगाए गए सभी निवेश प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं. इस फैसले से उन निवेशकों को फायदा मिलेगा, जो लंबे समय से इस फंड में नया निवेश या अतिरिक्त निवेश करने का इंतजार कर रहे थे.
सभी निवेश मोड दोबारा होंगे उपलब्ध
फंड हाउस ने स्पष्ट किया है कि 23 जनवरी से निवेशक इस स्कीम में फ्रेश और एडिशनल परचेज लंपसम मोड के जरिए कर सकेंगे. इसके अलावा, स्कीम स्विच के जरिए भी निवेश संभव होगा. साथ ही फ्रेश रजिस्ट्रेशन के तहत SIP और STP की सुविधा भी बिना किसी सीमा के फिर से शुरू की जा रही है. इससे पहले पैन लेवल पर मासिक निवेश सीमा लागू थी, जिसे अब पूरी तरह हटा दिया गया है.
2024 में क्यों लगाए गए थे प्रतिबंध
13 मार्च 2024 को ICICI Prudential Mutual Fund ने अपने स्मॉलकैप फंड में सब्सक्रिप्शन बंद करने का फैसला किया था. यह कदम सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के उस पत्र के बाद उठाया गया था, जिसमें एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया को मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए नीति बनाने को कहा गया था. इसके बाद फंड हाउस ने जोखिम को नियंत्रित करने और फंड के साइज को संतुलित रखने के लिए नए निवेश पर रोक लगा दी थी.
पहले क्या थी निवेश सीमा
2024 में लगाए गए प्रतिबंधों के तहत लंपसम और स्कीम स्विच के जरिए फ्रेश और एडिशनल निवेश पूरी तरह रोक दिए गए थे. हालांकि SIP और STP के जरिए निवेश को सीमित दायरे में जारी रखा गया था. उस समय पैन लेवल पर मासिक निवेश सीमा 2 लाख रुपये तय की गई थी.
अलग-अलग फ्रीक्वेंसी के लिए भी सीमा तय थी, जिसमें डेली SIP या STP के लिए 10,000 रुपये, वीकली SIP या STP के लिए 50,000 रुपये, फोर्टनाइटली SIP के लिए 1 लाख रुपये, मंथली SIP या STP के लिए 2 लाख रुपये और क्वार्टरली SIP या STP के लिए 6 लाख रुपये की सीमा शामिल थी.
विशेष फीचर्स भी थे बंद
प्रतिबंध के दौरान कई स्पेशल प्रोडक्ट्स और फीचर्स भी नए निवेशकों के लिए उपलब्ध नहीं थे. इनमें फ्रीडम SIP, SIP टॉप अप, बूस्टर SIP, फ्लेक्स STP, बूस्टर STP, कैपिटल एप्रिसिएशन STP, आईडीसीडब्ल्यू ट्रांसफर-इन और ट्रिगर जैसे विकल्प शामिल थे. हालांकि, फंड हाउस ने यह साफ किया था कि प्रतिबंध लागू होने से पहले रजिस्टर किए गए SIP, STP और आईडीसीडब्ल्यू रीइनवेस्टमेंट ऑप्शन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन तक 60% सब्सक्राइब हुआ Shadowfax Technologies IPO, रिटेल कैटेगरी में दिखी सबसे ज्यादा हलचल; जानें GMP का हाल
Latest Stories
Samco MF ने लॉन्च किया देश का पहला एक्टिव मोमेंटम मिड कैप फंड, ₹250/माह से कर सकेंगे SIP, खुला NFO
इस हफ्ते खुलेंगे 4 NFO, पराग पारिख ला रहा लार्ज कैप फंड, जानें न्यूनतम कितने रुपये से कर सकेंगे निवेश
इलेक्ट्रिक क्रांति में चमकता कॉपर… क्यों बन रहा है 21वीं सदी का अहम धातु, जानें इसमें निवेश के 3 दमदार ETF
