ट्रंप के खिलाफ यूरोपीय संसद का बड़ा फैसला, रोक दिया अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील पर काम
संसद के एक सदस्य ने कहा कि यह फैसला दावोस में ट्रंप की ताजा टिप्पणियों के बाद लिया गया है, जिससे 27-सदस्यीय ब्लॉक में कड़ा विरोध हुआ है. बता दें कि ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक सेमी-ऑटोनॉमस इलाका है.
यूरोपीय संसद ने बुधवार को यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर अपना काम रोकने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ग्रीनलैंड पर कंट्रोल की मांग कर रहे हैं और उनके इस प्लान का विरोध करने वाले यूरोपीय सहयोगियों पर टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे थे. इस वजह से यूरोपीय संसद ने ट्रेड डील पर चल रहे काम को रोक दिया है. संसद के एक सदस्य ने कहा कि यह फैसला दावोस में ट्रंप की ताजा टिप्पणियों के बाद लिया गया है, जिससे 27-सदस्यीय ब्लॉक में कड़ा विरोध हुआ है. बता दें कि ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक सेमी-ऑटोनॉमस इलाका है.
2020 में ट्रंप के साथ बनी थी सहमति
संसद उन कानूनी प्रस्तावों पर बहस कर रही है जिनका मकसद अमेरिकी सामानों पर कई EU इंपोर्ट ड्यूटी हटाना है. यह जुलाई के आखिर में स्कॉटलैंड के टर्नबेरी में हुए समझौते का एक अहम हिस्सा है. इन प्रस्तावों में अमेरिकी लॉबस्टर इंपोर्ट पर जीरो ड्यूटी को बढ़ाना भी शामिल है, जिस पर पहली बार 2020 में ट्रंप के साथ सहमति बनी थी. इन दोनों उपायों के लिए संसद और EU सरकारों से मंजूरी जरूरी है.
डील की आलोचना
कई सांसदों ने इस डील की आलोचना करते हुए इसे एकतरफा बताया है, उनका कहना है कि EU को ज्यादातर इंपोर्ट ड्यूटी कम करनी होंगी, जबकि यूनाइटेड स्टेट्स 15% की एक बड़ी टैरिफ दर बनाए रखेगा. इन चिंताओं के बावजूद, सांसदों ने पहले की कुछ शर्तों के साथ इस समझौते को स्वीकार करने की इच्छा जताई थी, जिसमें 18 महीने का सनसेट क्लॉज और US इंपोर्ट में संभावित बढ़ोतरी से निपटने के लिए सेफगार्ड शामिल थे.
धमकियों ने टर्नबेरी डील को तोड़ा
यूरोपियन पार्लियामेंट की ट्रेड कमेटी 26-27 जनवरी को वोटिंग के जरिए अपना रुख तय करने वाली थी. अब उन वोटों को टाल दिया गया है. कमेटी के चेयरमैन बर्न्ड लांगे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टैरिफ की हालिया धमकियों ने टर्नबेरी डील को तोड़ दिया है, और कहा कि इसे अगली सूचना तक रोक दिया जाएगा.
इस समझौते को रोकने से ट्रंप की तरफ से जवाबी कार्रवाई हो सकती है, जिससे अमेरिका टैरिफ बढ़ा सकता है. ट्रंप प्रशासन ने भी ट्रेड डील होने तक शराब या स्टील पर टैरिफ में कटौती सहित किसी भी तरह की रियायत देने से इन्कार कर दिया है.
Latest Stories
ग्रीनलैंड पर दावोस में ट्रंप बोले- हम बर्फ का टुकड़ा चाहते हैं, ‘आप हां कहेंगे तो आभारी रहेंगे… ना पर हमें ये याद रहेगा’
ट्रंप के टैरिफ वार से आम अमेरिकी परेशान, महंगाई से बिगड़ा हाल; रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
ट्रंप की दूसरी पारी में पैसा ही पैसा, 1 साल में ट्रंप परिवार ने जमकर की कमाई; जानें कहां से और कितना कमाया
