Auto9 Awards में TVS Orbiter को मिला ‘EV स्कूटर ऑफ द ईयर’ का खिताब, 158 किमी की है रेंज

Auto9 Awards में TVS Orbiter को ‘EV स्कूटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है. अगस्त 2025 में लॉन्च हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत, 158 किमी की रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ शहरी ग्राहकों के लिए मजबूत विकल्प बनकर उभरा है.

टीवीएस ऑर्बिटर ऑटो9 Image Credit: @Tv9

TVS Orbiter Auto9 Awards: TV9 नेटवर्क की ओर से आयोजित Auto9 Awards में TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को ‘EV स्कूटर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है. इस खास मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने TVS की टीम को यह सम्मान प्रदान किया. TVS ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त 2025 में भारतीय बाजार में उतारा था और इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपये रखी गई है.

शहर के लिए खास डिजाइन

TVS Orbiter को खास तौर पर शहरी इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह स्कूटर युवाओं के साथ-साथ परिवारों की जरूरतों को भी पूरा करता है. इसका लुक काफी मॉडर्न और प्रीमियम है. आगे की ओर बड़े LED लैंप, सलीके से डिजाइन की गई विंडस्क्रीन और चौड़े, हल्के घुमावदार बॉडी पैनल इसे सड़क पर अलग पहचान देते हैं. कुल मिलाकर इसका डिजाइन ऐसा है जो रोजमर्रा की सवारी को आरामदायक और स्टाइलिश बनाता है.

रेंज और परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में भी TVS Orbiter मजबूत नजर आता है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 158 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसमें 3.1kWh की बैटरी दी गई है. भले ही इसमें iQube की तरह अलग-अलग बैटरी ऑप्शन न मिलते हों, लेकिन शहर के सफर के लिए इसकी रेंज काफी मानी जा रही है. स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो जरूरी जानकारी के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है.

फीचर्स की लंबी लिस्ट

TVS ने Orbiter में फीचर्स के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग मोड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे चलाना और भी आसान बनाते हैं. इसके अलावा USB चार्जिंग पोर्ट, OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट्स और स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं.

रंग और मुकाबला

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 6 रंगों में उपलब्ध है- Neon Sunburst, Stratos Blue, Lunar Grey, Stellar Silver, Cosmic Titanium और Martian Copper. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Ather Rizta जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से माना जा रहा है. कुल मिलाकर, TVS Orbiter अपनी शानदार रेंज, दमदार फीचर्स और प्रैक्टिकल डिजाइन के चलते शहरों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभरा है. Auto9 Awards में मिला यह सम्मान इसकी बढ़ती लोकप्रियता और भरोसे का सबूत भी है.

ये भी पढ़ें- Auto9 Awards: ये रहीं 2025 की बेस्ट कारें, जानें किसे मिला ‘कार ऑफ द ईयर’ और ‘SUV ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड