IPO खुलते ही बदला GMP का मिजाज, ₹21000 से गिरकर ₹12000 पर आए लिस्टिंग गेन के संकेत; कितना मिला दांव?

खुलने के साथ ही इस कंपनी के IPO का प्रीमियम ग्रे मार्केट में तेजी से गिरता हुआ नजर आया. आईपीओ खुलने से पहले जहां GMP 20–21 रुपये पर मजबूत बना हुआ था, वहीं सब्सक्रिप्शन शुरू होते ही यह घटकर 12 रुपये रह गया. पहले दिन 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि अब अनुमानित लिस्टिंग गेन करीब 12,000 रुपये रह गया है.

टूटा GMP Image Credit: @Canva/Money9live

KRM Ayurveda SME IPO GMP Subscription: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है और इसी माहौल में KRM Ayurveda SME IPO निवेशकों के रडार पर बना हुआ है. हालांकि, आईपीओ खुलते ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का मिजाज बदलता नजर आया. ओपनिंग से ठीक एक दिन पहले तक जहां आईपीओ 20 रुपये से 21 रुपये के मजबूत GMP पर ट्रेड कर रहा था, वहीं 21 जनवरी को सब्सक्रिप्शन शुरू होते ही GMP गिरकर 12 रुपये पर आ गया. इसके साथ ही अनुमानित लिस्टिंग गेन भी करीब 21,000 रुपये से घटकर लगभग 12,000 रुपये रह गया है, जिससे ग्रे मार्केट में सतर्कता का माहौल बन गया है.

क्या है IPO का हाल?

आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था. 18 और 19 जनवरी को GMP 20 रुपये पर स्थिर रहा, जबकि 20 जनवरी को यह बढ़कर 21 रुपये पहुंच गया था. उस समय अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर 155–156 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है और प्रति लॉट निवेशकों को करीब 20,000 से 21,000 रुपये का मुनाफा मिल सकता है. लेकिन जैसे ही 21 जनवरी को आईपीओ खुला, निवेशकों का फोकस सब्सक्रिप्शन डेटा पर शिफ्ट हुआ और इसी के साथ GMP में तेज करेक्शन देखने को मिला. मौजूदा 12 रुपये के GMP के आधार पर अब अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 147 रुपये बनता है, यानी इश्यू प्राइस 135 रुपये के मुकाबले लगभग 8.9 फीसदी का गेन.

कितना मिला दांव?

सब्सक्रिप्शन की बात करें तो पहले ही दिन आईपीओ को कुल 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की भागीदारी अच्छी रही. रिटेल कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 1.71 गुना दर्ज किया गया, जबकि NII कैटेगरी कुल मिलाकर 1.70 गुना सब्सक्राइब हुई. इसमें बड़े निवेशकों (10 लाख रुपये से ज्यादा) की हिस्सेदारी 1.96 गुना और छोटे निवेशकों की 1.17 गुना रही. हालांकि, पहले दिन QIB कैटेगरी से कोई बोली नहीं आई, जो आमतौर पर SME आईपीओ में आखिरी दिनों में एक्टिव होती है.

IPO के बारे में

KRM Ayurveda का यह SME IPO आज यानी बुधवार, 21 जनवरी को खुला है और 23 जनवरी 2026 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 77 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से लगभग 71 करोड़ रुपये नेट पब्लिक इश्यू के तौर पर रखे गए हैं. IPO का प्राइस बैंड 128 से 135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 1,000 शेयर शामिल हैं. रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट (2,000 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए निवेश राशि करीब 2.70 लाख रुपये बनती है. शेयरों की संभावित लिस्टिंग 27 जनवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है.

कंपनी का बिजनेस क्या है?

कंपनी के बिजनेस की बात करें तो KRM Ayurveda Limited की स्थापना 2019 में हुई थी. यह कंपनी आयुर्वेदिक हेल्थकेयर सेक्टर में काम करती है और देशभर में आयुर्वेदिक अस्पतालों व क्लीनिकों का नेटवर्क संचालित करती है. वर्तमान में कंपनी 6 अस्पताल और 5 क्लीनिक चला रही है, जहां पंचकर्म यूनिट, योग-ध्यान हॉल, आयुर्वेदिक किचन और विशेषज्ञ वैद्यों की सेवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा, कंपनी आयुर्वेदिक दवाइयों, हर्बल, न्यूट्रास्यूटिकल और वेलनेस प्रोडक्ट्स का निर्माण और बिक्री भी करती है और टेलीमेडिसिन के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है.

ये भी पढ़ें- दूसरे दिन तक 60% सब्सक्राइब हुआ Shadowfax Technologies IPO, रिटेल कैटेगरी में दिखी सबसे ज्यादा हलचल; जानें GMP का हाल

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.