Auto9 Awards: हर दिन बन रही 35km सड़क, सालाना 3 करोड़ से ज्यादा वाहनों का प्रोडक्शन, तैयार हो रहा वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर: बरुण दास
TV9 नेटवर्क के Auto9 Awards समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर के योगदान, इनोवेशन और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर टीवी9 नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बरुण दास ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और विकास की रीढ़ बन चुकी है.
Auto9 Awards: TV9 नेटवर्क की ओर से आयोजित Auto9 Awards समारोह में भारत के ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत टीवी9 नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बरुण दास ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर तमाम इनसाइट्स देते हुए की. इससे इतर, दास ने अर्थव्यवस्था और मोबिलिटी इकोसिस्टम में ऑटोमोबाइल सेक्टर की भूमिका को भी रेखांकित किया.
हर दिन तकरीबन 35 किमी बन रही सड़क
बरुण दास ने अपने संबोधन में कहा कि नितिन गडकरी ऐसे नेता हैं जिन पर भारत में ड्राइविंग को सुरक्षित, आनंददायक और भविष्य के अनुकूल बनाने की जिम्मेदारी है, और इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का दायित्व भी. उन्होंने कहा कि यह बदलाव आज साफ दिखाई देता है. भारत में जिस तरह वर्ल्ड क्लास रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, वह विकास की रीढ़ बन चुका है. गडकरी के नेतृत्व में देश में प्रतिदिन औसतन करीब 35 किलोमीटर सड़कें बनाई जा रही हैं, जो न केवल कनेक्टिविटी बढ़ा रही हैं बल्कि उद्योग, व्यापार और रोजगार को भी नई रफ्तार दे रही हैं.
ऑटोमोबाइल सेक्टर और उसका योगदान
बरुण दास ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के योगदान पर जोर देते हुए कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अगर ऑटोमोबाइल उद्योग न होता, तो आज की आधुनिक दुनिया की कल्पना भी संभव नहीं होती. इंसान आज भी घोड़ों पर निर्भर होता, दूरी बड़ी बाधा होती, समाज बिखरा रहता और आर्थिक विकास सीमित रह जाता. आधुनिक दुनिया जिस गति और शक्ति से आगे बढ़ रही है, उसकी नींव ऑटोमोबाइल सेक्टर ने ही रखी है.
GDP का बड़ा हिस्सा है ऑटोमोबाइल सेक्टर!
भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि देश के मैन्युफैक्चरिंग जीडीपी का एक बड़ा हिस्सा ऑटोमोबाइल सेक्टर से आता है, जो कुल जीडीपी का 7 फीसदी से अधिक है. वाहन निर्माण, ऑटो कंपोनेंट्स, लॉजिस्टिक्स और सर्विसेज को मिलाकर यह उद्योग करीब 3.7 करोड़ डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार उपलब्ध कराता है. इतना ही नहीं, देश के कुल GST कलेक्शन का लगभग 15 फीसदी योगदान भी इसी सेक्टर से आता है. बरुण दास ने कहा कि भारत आज हर साल 31 मिलियन से अधिक वाहन बनाता है, जिनमें करीब 50 लाख पैसेंजर व्हीकल्स, 2.4 करोड़ टू-व्हीलर्स, और लगभग 10 लाख कमर्शियल व थ्री-व्हीलर्स शामिल हैं. यही वजह है कि भारत आज दुनिया का चौथा सबसे बड़ा वाहन उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन चुका है.
क्या है Auto9 Awards का उद्देश्य?
Auto9 Awards के उद्देश्य पर बात करते हुए बरुण दास ने कहा कि टीवी9 नेटवर्क का यह मंच उन असाधारण लोगों, उत्पादों और विचारों को सम्मानित करने के लिए है, जिन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई दिशा दी है. यह अवॉर्ड्स केवल चमक-दमक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन इनोवेशंस को पहचानने का प्रयास हैं जो भविष्य की मोबिलिटी को आकार दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री आज ड्राइवरलेस कार, कनेक्टेड व्हीकल्स, हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स, सिंथेटिक ई-फ्यूल्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम कर रही है.
दुनिया के कुछ देशों में ड्राइवरलेस टैक्सी अब हकीकत बन चुकी हैं. आने वाले समय में उड़ने वाली कारें, ड्रोन-बेस्ड पर्सनल मोबिलिटी और जेटपैक जैसे कॉन्सेप्ट भी असंभव नहीं रह जाएंगे. ऐसे में सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंजीनियरिंग प्रतिभा के दम पर भारत के पास भविष्य की मोबिलिटी का ग्लोबल लीडर बनने का बड़ा अवसर है.
लग्जरी कारों तक सीमित नहीं है ऑटोमोबाइल
बरुण दास ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर सिर्फ लग्जरी कारों और बाइक्स तक सीमित नहीं है. ट्रक, बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कमर्शियल सेगमेंट में हो रहे इनोवेशन भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यही सेगमेंट देश की अर्थव्यवस्था और आम नागरिक की जिंदगी को सीधे प्रभावित करता है.
अपने संबोधन के अंत में बरुण दास ने कहा कि Auto9 Awards के जरिए टीवी9 नेटवर्क भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को आगे बढ़ाने वाले उन सभी पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता है, जिनकी सोच, मेहनत और नवाचार देश को एक समृद्ध और टिकाऊ भविष्य की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व और विजन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है भारत का ग्रोथ इंजन, 5 साल में नंबर-1 बनने का लक्ष्य: Auto9 Awards में बोले नितिन गडकरी