बिना इन्वर्टर के भी मिलेगी बिजली, OLA ने लांच किया एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, एसी-फ्रिज से लेकर पंखे तक चलेंगे
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 16 अक्टूबर 2025 को अपना नया एनर्जी प्रोडक्ट 'ओला शक्ति' लॉन्च किया. यह मेड इन इंडिया डिवाइस बिजली स्टोर करने और पावर बैकअप देने का काम करता है. पोर्टेबल होने के कारण इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. यह घरों, फार्महाउसों और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग के लिए उपयोगी है.
OLa Shakti Launch: पावर कट होने पर घर में बिजली के लिए आमतौर पर इनवर्टर या जेनरेटर का इस्तेमाल होता है, लेकिन अब बाजार में एक ऐसी नई डिवाइस उपलब्ध है, जो इन दोनों की जरूरत को खत्म कर देती है. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक खास बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BEES) लॉन्च किया है, जिसका नाम है ओला शक्ति. इस डिवाइस की मदद से आप अपने घर में AC, फ्रिज से लेकर टू-व्हीलर को चार्ज कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि जहां इनवर्टर को एक जगह पर फिक्स करना पड़ता है, वहीं ओला शक्ति को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं.
यह डिवाइस बिजली स्टोर करने और पावर बैकअप देने का काम करता है. यह पोर्टेबल भी है, यानी इसे आसानी से कहीं ले जाया जा सकता है.
ओला शक्ति, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का नया एनर्जी प्रोडक्ट है. कंपनी ने इसकी लॉन्च तारीख को 17 अक्टूबर से बदलकर 16 अक्टूबर कर दिया. कंपनी ने BSE फाइलिंग में कहा, हम आपको बताना चाहते हैं कि भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक, अपने नए एनर्जी प्रोडक्ट ‘ओला शक्ति’ का नाम लॉन्च कर रही है. यह लॉन्च 16 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे होगा.
OLA के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट
गुरुवार को OLA Electric Mobility के शेयर में 4.99 फीसदी का अपर सर्किट लगा. बुधवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. इस उछाल के बाद शेयर 55.38 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक सप्ताह में शेयर 8 फीसदी से अधिक उछला है. बीते 3 महीने में निवेशकों को 24.51 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि ओला के शेयर 52 वीक हाई से लगभग 46 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं.
क्या है इसकी खासियत?
ओला शक्ति एक ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट है. ये बिजली स्टोर करने और पावर बैकअप जैसे काम करता है. भाविश अग्रवाल के अनुसार, यह डिवाइस दो मंजिला घरों, फार्महाउसों को कई घंटों तक बिजली दे सकता है. यह एयर कंडीशनर जैसे ज्यादा बिजली खपत वाले होम अप्लायंस को भी चला सकता है. इतना ही नहीं इससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चार्ज भी किया जा सकता है. यह घंटों तक चल सकता है. इसे मेंटेन करना भी बहुत आसान है.
कितनी है कीमत और ऑफर?
सबसे छोटे वैरिएंट 1.5 kWh की लांन्चिंग कीमत 39,999 रुपये और 3 kWh की लॉन्चिंग कीमत 69,999 रुपये है. ऑफर प्राइस में ये 29,999 रुपये और 55,999 रुपये में मिलेंगे. 5.2 kWh बैटरी वाले वैरिएंट की लॉन्च कीमत 1,49,999 रुपये और ऑफर प्राइस 1,19,999 रुपये है. 9.1 kWh बैटरी वाले वैरिएंट की लॉन्च कीमत 1,99,999 रुपये और ऑफर प्राइस 1,59,999 रुपये है. यह AC, रेफ्रिजरेटर, इंडक्शन कुकर, कृषि पंप जैसे इक्विपमेंट को बिजली दे सकती है और इसकी चार्जिंग समय 2 घंटे तक है और 1.5 घंटे तक की बैकअप क्षमता है.
ग्राहकों के लिए कब से है उपलब्ध?
ओला शक्ति की डिलीवरी मकर संक्रांति के बाद, यानी अगले तीन महीनों में शुरू होगी. जिन लोगों ने प्री-बुकिंग की है, उन्हें अतिरिक्त छूट मिल सकती है. हालांकि ऑफर से जुडी जानकारी कंपनी के द्वारा साझा किया जाएगा.