Harrier.ev: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन लॉन्च होगी Tata Motors की नई इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 500KM की रेंज
Tata Motors अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.ev को 3 जून 2025 को लॉन्च करने जा रही है. इस गाड़ी में डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव, करीब 500 Nm टॉर्क और लगभग 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी. इसके अलावा टेक्निकल ग्राउंड पर भी कार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. जानें क्या ही कीमत.
Tata Harrier.ev launch date: Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV Harrier.ev की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है. भारत में टाटा के इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड हमेशा से काफी ज्यादा रही है. इसी इंतजार के बीच कंपनी ने नई SUV Harrier.ev को बाजार में उतारने को तैयार है. यह SUV अब आधिकारिक रूप से 3 जून 2025 को लॉन्च की जाएगी. Tata Harrier.ev को पहली बार इस साल हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था. उस वक्त इस कार को काफी पसंद भी किया गया था.
दमदार परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी
Harrier.ev को कंपनी के acti.ev+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कि Jaguar Land Rover के साथ मिलकर बने OMEGA आर्किटेक्चर से तैयार किया गया है. SUV में डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा जो करीब 500 Nm टॉर्क देगा और इसकी सिंगल चार्ज रेंज लगभग 500 किलोमीटर हो सकती है. इसके अलावा, एक सिंगल मोटर वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध होगा, हालांकि उसकी बैटरी से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
डिजाइन में नया लेकिन पहचान वही
Harrier.ev का लुक काफी हद तक मौजूदा Harrier (ICE वर्जन) जैसा ही होगा लेकिन इसमें कुछ खास EV एलिमेंट्स जोड़े गए हैं-
- फ्रंट में फुल-विड्थ LED DRL स्ट्रिप
- नया डिजाइन किया गया ग्रिल और वर्टिकल स्लैट वाला बंपर
- एयरो स्टाइल अलॉय व्हील्स
- जुड़ा हुआ LED टेललाइट सेटअप
- EV बैजिंग और डुअल-टोन कलर ऑप्शन
- शानदार इंटीरियर और एडवांस फीचर्स
इस SUV का केबिन भी काफी प्रीमियम होगा-
- फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- Arcade.ev इंटरफेस के साथ ऐप्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
- वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट
Harrier.ev में कई एडवांस सुविधाएं दी जाएंगी, जैसे-
- वेटिलेटेड इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड
- पैनोरमिक सनरूफ
- JBL सराउंड साउंड सिस्टम
- लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
- क्लाउड-बेस्ड टेलीमैटिक्स
- ओवर-द-एयर अपडेट्स
- व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल से लोड (V2L) चार्जिंग की सुविधा
कितनी है कीमत?
Tata Harrier.ev की कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. यह SUV सीधे तौर पर Mahindra XUV.e9 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से मुकाबला करेगी। Harrier.ev, टाटा की बढ़ती ईवी रेंज में शामिल होगी जिसमें पहले से ही Tiago.ev, Tigor.ev, Punch.ev, Nexon.ev और Curvv.ev जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. आने वाले समय में कंपनी Sierra.ev को भी लॉन्च करने वाली है. हालांकि उसकी लॉन्चिंग और फीचर्स से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- क्या आपकी कार भी छोड़ रही है ज्यादा धुआं? ये हो सकती है वजह, ऐसे करें समाधान