Tata Punch Facelift 2026 भारत में लॉन्च, CNG में मिलेगा AMT ऑप्शन, कीमत 5.59 लाख से; जानिए क्या है नया

Tata Motors ने मंगलवार को भारत में Tata Punch का 2026 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह Punch का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है. इस बार Tata Motors ने Punch में पहली बार iTurbo पेट्रोल इंजन पेश किया है. इससे यह अब तक की सबसे पावरफुल Punch बन गई है.

Tata Punch Facelift 2026 Image Credit: TATA Motors

Tata Punch Facelift 2026 Launch: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो-SUV अब और दमदार हो गई है. Tata Motors ने मंगलवार को भारत में Tata Punch का 2026 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह Punch का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है. इस बार Tata Motors ने Punch में पहली बार iTurbo पेट्रोल इंजन पेश किया है. इससे यह अब तक की सबसे पावरफुल Punch बन गई है. शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है. Punch साल 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.

Punch में क्या है सबसे बड़ा बदलाव

साल 2026 Tata Punch फेसलिफ्ट का सबसे बड़ा बदलाव नया Punch iTurbo वेरिएंट है. इसमें 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क देता है. यह उन ग्राहकों के लिए है, जो ज्यादा ताकत चाहते हैं लेकिन बड़ी SUV नहीं लेना चाहते.

इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

Punch अब तीन पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है.

  • पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो मैनुअल और AMT में आता है.
  • दूसरा CNG वेरिएंट, जिसमें अब AMT गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है.
  • तीसरा नया iTurbo पेट्रोल इंजन, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

नया डिजाइन और एक्सटीरियर अपडेट

नई Punch का लुक अब ज्यादा SUV जैसा हो गया है. इसमें नए LED हेडलैंप, शार्प DRLs, नया 3D फ्रंट ग्रिल, मजबूत फ्रंट बंपर और SUV क्लैडिंग दी गई है.पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप और नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. Punch फेसलिफ्ट का केबिन अब ज्यादा प्रीमियम लगता है. इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर, डिजिटल स्टीयरिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया सेंटर कंसोल दिया गया है. पीछे बैठने वालों के लिए अब रियर आर्मरेस्ट भी मिलता है, जिससे कम्फर्ट बेहतर हुआ है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

नई Punch में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी और 45 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर, LED फॉग लैंप, पैडल शिफ्टर्स और दो ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं. सेफ्टी के मामले में Punch पहले से मजबूत थी और अब और बेहतर हो गई है. सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके साथ ESC, ABS, TPMS और 360-डिग्री कैमरा मिलता है.

परफॉर्मेंस और स्पेस

नई Punch 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 11.1 सेकंड में पकड़ सकती है. पेट्रोल वेरिएंट में 366 लीटर और CNG में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और अच्छी विजिबिलिटी इसे शहर और खराब सड़कों दोनों के लिए सही बनाती है. Punch फेसलिफ्ट Smart, Pure, Pure Plus, Adventure, Accomplished और Accomplished+ S वेरिएंट्स में है. नई कार चार नए रंगों में आई है. इसमें Cyantific, Caramel, Bengal Rouge और Coorg Clouds शामिल है.

यह भी पढ़ें: एप्‍पल-गूगल की बड़ी AI डील, Gemini से बढ़ेगी एप्‍पल इंटेलि‍जेंस की ताकत, iPhone, iPad के फीचर्स होंगे अब और एडवांस