Tata Sierra 2025 का आज ग्लोबल बाजार में हुआ डेब्यू! नए लुक, नए केबिन, नए इंजन के साथ जानें भारत में कब होगी लॉन्च
Tata Motors अपने आइकॉनिक मॉडल Tata Sierra को नए डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और ICE व EV दोनों विकल्पों के साथ 25 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है. नई Sierra आधुनिक तकनीक और रग्ड SUV प्रोफाइल के साथ बाजार में एक बार फिर मजबूत दावेदारी पेश करेगी.
Tata Sierra 2025 India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर नॉस्टैल्जिया और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का संगम देखने को मिलेगा. Tata Motors अपनी आइकॉनिक SUV Tata Sierra को एक बिल्कुल नए रूप में वापस ला रही है. 1990 के दशक में अपनी अनोखी विंडो डिजाइन और दमदार Road Presence के लिए मशहूर Sierra अब 2025 में एक आधुनिक, रगड और ज्यादा फीचर-लोडेड SUV के रूप में लौट रही है. कंपनी इसका ग्लोबल डेब्यू आज कर रही है, जबकि भारत में लॉन्च 25 नवंबर को तय है.
दमदार और मॉडर्न एक्सटीरियर
नई Tata Sierra को देखने पर साफ होता है कि डिजाइन टीम ने क्लासिक Sierra की पहचान को नए दौर की भाषा में ढाला है.फ्रंट में स्कल्प्टेड बोनट, तेज क्रिस्टल जैसी कैरेक्टर लाइन्स, ब्लैक्ड-आउट ग्रिल और उस पर Tata logo के साथ इंटीग्रेटेड Sierra नेमप्लेट SUV को एक खास पहचान देते हैं. इसके अलावा स्लिम LED हेडलैम्प्स, पूरी चौड़ाई में फैली LED लाइट बार और LED फॉग लैंप्स इसे काफी मॉडर्न लुक देते हैं.

साइड प्रोफाइल काफी लंबा और सीधा दिखाई देता है. डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन पेंट फिनिश और चारों पिलर्स पर अलग रंग की कोटिंग पुरानी Sierra के रैप-अराउंड ग्लास इफेक्ट को फिर से जीवंत करती है, हालांकि इस बार ग्लास नहीं बल्कि पेंट के जरिए. SUV का रगडनेस फैक्टर बढ़ाने के लिए रूफ रेल्स, फ्लश डोर हैंडल्स, ब्लैक ORVMs और वाइड व्हील आर्च दिए गए हैं.
रियर में भी चौड़ा टेलगेट, कनेक्टेड LED टेल-लैंप्स और बड़ा Sierra नेमप्लेट मौजूद है, जो इसे एक मॉडर्न SUV की पहचान देता है.
प्रीमियम केबिन और एडवांस फीचर्स
Tata Sierra के अंदर पहली बार कंपनी का ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट देखने को मिलेगा, जो है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और को-ड्राइवर डिस्प्ले. डैशबोर्ड का डिजाइन नया है और वर्तमान Safari व Harrier से अलग है, हालांकि HVAC कंट्रोल्स, गियर सिलेक्टर और स्टीयरिंग व्हील परिचित दिखते हैं.

दूसरी लाइन में इंडिविजुअल हेडरेस्ट, विंडो शेड्स और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है. फीचर्स में लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल होने की उम्मीद है.

पावरट्रेन ऑप्शन और कीमत
Tata Sierra को ICE और EV, दोनों रूपों में उतारा जाएगा. पहले ICE वर्जन लॉन्च होगा और अगले साल Sierra EV आएगी.
ICE मॉडल में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर Hyperion टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे. इनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Grand Vitara रिकॉल के बीच Maruti Suzuki की अक्टूबर में रिकॉर्ड सेल, कुल बिक्री 7% बढ़ी; देखें पूरी लिस्ट
नई Sierra की कीमत ₹13.50 लाख से ₹24 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Mahindra Thar Roxx और MG Hector जैसे मॉडलों से होगा.
Latest Stories
कार कवर है ठंड का सबसे बड़ा समाधान, बचा सकता है हजारों रुपये; जानें कैसे
Grand Vitara रिकॉल के बीच Maruti Suzuki की अक्टूबर में रिकॉर्ड सेल, कुल बिक्री 7% बढ़ी; देखें पूरी लिस्ट
नए एमिशन रूल पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तकरार, Tata Motors बोली—सेफ्टी पहली प्रायोरिटी, Maruti ने छूट की मांग दोहराई
Classic 650 vs Bullet 650: RE की नई 650cc जोड़ी, कीमत से लेकर फीचर्स तक… जानें कौन सी बाइक बजट-स्टाइल में फिट
