टेस्ला ने लॉन्च किया पहला चार्जिंग स्टेशन, DC-AC से लैस है सुपरचार्जिंग स्टॉल; जानें कितना लगेगा चार्ज
टेस्ला की योजना है कि वह सितंबर तिमाही तक मुंबई में तीन और चार्जिंग स्टेशन खोलेगी. ये स्टेशन लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में होंगे. इससे टेस्ला के ग्राहकों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने में और आसानी होगी. टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में अपनी शुरुआत की थी.
Tesla first charging station: टेस्ला ने भारत में अपनी पहली चार्जिंग सुविधा शुरू की है. यह सुविधा मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में शुरू की गई है. यह कदम टेस्ला के भारत में एंट्री करने के कुछ हफ्तों बाद उठाया गया है, जब कंपनी ने मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला था. बीकेसी में टेस्ला का यह चार्जिंग स्टेशन बहुत खास है. इसमें चार वी4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (डीसी चार्जिंग) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (एसी चार्जिंग) हैं. सुपरचार्जिंग स्टॉल 250 किलोवाट की तेज चार्जिंग देते हैं. इसकी कीमत 24 रुपये प्रति किलोवाट है. वहीं, डेस्टिनेशन चार्जर 11 किलोवाट की चार्जिंग देते हैं. इसकी कीमत 14 रुपये प्रति किलोवाट है.
तीन और चार्जिंग स्टेशन खोलेगी कंपनी
टेस्ला की योजना है कि वह सितंबर तिमाही तक मुंबई में तीन और चार्जिंग स्टेशन खोलेगी. ये स्टेशन लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में होंगे. इससे टेस्ला के ग्राहकों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने में और आसानी होगी. टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में अपनी शुरुआत की थी. कंपनी ने मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला और अपनी मशहूर मॉडल वाई गाड़ी पेश की. मॉडल वाई एक मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है.
दो मॉडल में उपलब्ध है गाड़ी
भारत में यह गाड़ी दो मॉडल में उपलब्ध है. पहला मॉडल रियर-व्हील ड्राइव है. इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है. दूसरा मॉडल लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव है, जिसकी शुरुआती कीमत 67.89 लाख रुपये है. ये गाड़ियां पूरी तरह से बनकर (सीबीयू) चीन के शंघाई कारखाने से भारत आ रही हैं. इनकी डिलीवरी 2025 की तीसरी और चौथी तिमाही में शुरू होगी. टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने पहले कहा था कि भारत में ऊंचे आयात शुल्क की वजह से कंपनी ने भारत में देरी से एंट्री किया. लेकिन अब टेस्ला ने भारत में अपने कदम बढ़ा दिए हैं.
तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा स्टेशन
यह चार्जिंग स्टेशन टेस्ला की गाड़ियों को तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा और लोग पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चुन सकेंगे. टेस्ला की यह पहल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को और मजबूत करेगी. कुल मिलाकर, टेस्ला का यह कदम भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए बड़ा है. कंपनी की योजना और भी चार्जिंग स्टेशन खोलने की है, जिससे ग्राहकों को सुविधा होगी. साथ ही, टेस्ला की मॉडल वाई जैसी आधुनिक गाड़ियां भारतीय बाजार में नई क्रांति ला सकती हैं.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न