मारुति 3 सितंबर को करेगी बड़ा धमाका, अंडरबॉडी CNG टैंक से लैस आ रही है नई SUV, मिलेगा बड़ा बूट स्पेस

मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी नई मिड-साइज SUV Y17 लॉन्च करने जा रही है, जो कंपनी की पहली ऐसी पैसेंजर गाड़ी होगी जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक मिलेगा. इससे बूट स्पेस में कोई समझौता नहीं होगा. SUV में लेवल-2 ADAS, डॉल्बी एटमॉस, पावर्ड टेलगेट और 4WD जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

मारुति अंडरबॉडी CNG Image Credit: @AI/Money9live

Maruti Suzuki Underbody CNG: मारुति सुजुकी इंडिया 3 सितंबर, 2025 को अपनी नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इंटर्नली उसे फिलहाल ‘Y17’ कोडनेम दिया है. हालांकि इस गाड़ी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर इसे ‘Escudo’ कहा जा रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार लॉन्च के वक्त इसका नाम बिल्कुल अलग होने वाला है.

पहली बार अंडरबॉडी में लगेगा CNG टैंक

यह SUV मारुति की पहली ऐसी पैसेंजर व्हीकल (PV) होगी जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक दिया जाएगा. अभी तक कंपनी की सभी CNG कारों में CNG सिलिंडर बूट (डिक्की) में लगाया जाता रहा है. मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, “नई SUV में अंडरबॉडी CNG टैंक लगाया गया है ताकि बूट स्पेस में ज्यादा जगह मिल सके. काफी ग्राहक इस बात की शिकायत करते रहे हैं कि CNG सिलिंडर की वजह से बूट में जगह कम हो जाती है.”

S-CNG टेक्नोलॉजी का अगला कदम

मारुति की S-CNG तकनीक पहले से ही बाजार में काफी पॉपुलर है. यह कंपनी की फैक्ट्री-फिटेड CNG तकनीक है, जिसमें CNG किट प्रोडक्शन लाइन पर ही इंस्टॉल की जाती है. इस वजह से इंजन, गियरबॉक्स, सस्पेंशन और ब्रेक सभी CNG के हिसाब से पहले से ही ट्यून किए जाते हैं.वहीं, दूसरे सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि, “नई अंडरबॉडी CNG टेक्नोलॉजी मारुति के लिए अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है. आगे आने वाले सभी CNG मॉडल्स में भी इसी तरह की अंडरबॉडी इंस्टॉलेशन टेक्नोलॉजी दी जाएगी.”

जहां दूसरी कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स और हुंडई अपने मॉडल्स में ट्विन सिलेंडर CNG तकनीक इस्तेमाल कर रही हैं, वहीं मारुति अब एक कदम आगे बढ़कर अंडरबॉडी टैंक का प्रयोग कर रही है. इस नई तकनीक से न केवल बूट में ज्यादा जगह बचेगी बल्कि कार का बैलेंस और परफॉर्मेंस भी बेहतर होगा.

फीचर्स की बात

रिपोर्ट के मुताबिक, यह SUV भारत में मारुति की पहली कार होगी जिसमें लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें ये प्रमुख फीचर्स भी होंगे-

अब तक की CNG बिक्री में मारुति सबसे आगे

मारुति ने साल 2010 में भारत में CNG कारें बेचना शुरू किया था. वर्तमान में कंपनी के 16 पैसेंजर व्हीकल्स में से 13 मॉडल्स में CNG विकल्प उपलब्ध है. FY25 में CNG बिक्री आंकड़े (JATO Dynamics के मुताबिक)-

ये भी पढ़ें- टेस्ला ने लॉन्च किया पहला चार्जिंग स्टेशन, DC-AC से लैस है सुपरचार्जिंग स्टॉल; जानें कितना लगेगा चार्ज