Hyundai Creta, Brezza, Nexon ने मचाया तहलका, हर दूसरी बिकने वाली कार SUV रही, Dzire अब भी नंबर 1
भारतीय कार बाजार में एक बड़ा बदलाव साफ नजर आ रहा है. अब खरीदारों की पसंद बदल रही है और इसका असर सीधे टॉप-सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में दिख रहा है. एक खास किस्म की गाड़ी ने बाकी सबको पीछे छोड़ दिया है. पूरी रिपोर्ट में जानिए कौन बना बाजार का राजा.
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV का दबदबा अब सिर्फ ट्रेंड नहीं, एक स्थायी पसंद बनता जा रहा है. जुलाई 2025 की बिक्री रिपोर्ट इस बदलाव को साफ दिखाती है. टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से 5 SUV हैं. यानी हर दूसरी पसंद SUV है. हालांकि पहली पोजिशन पर अब भी एक सेडान है, लेकिन SUV ने अपनी मौजूदगी से बाजार को नए संकेत दिए हैं.
सेडान आगे, लेकिन SUV की पकड़ मजबूत
जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही Maruti Suzuki Dzire, जिसकी 20,895 यूनिट्स बिकीं. लेकिन उसके ठीक पीछे रही Hyundai Creta, जो 16898 यूनिट्स की बिक्री के साथ SUV कैटेगरी में सबसे ऊपर रही. Creta की लोकप्रियता का कारण है इसका प्रीमियम लुक, फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस.
Creta के बाद Maruti Brezza ने 14,065 यूनिट्स के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज की. Mahindra Scorpio भी पीछे नहीं रही. 13,747 यूनिट्स की बिक्री ने इसे SUV प्रेमियों की पहली पसंद में बनाए रखा. इसके अलावा Maruti Fronx (12,872 यूनिट्स) और Tata Nexon (12,826 यूनिट्स) जैसी नई और इलेक्ट्रिक ऑप्शन वाली SUV भी खरीदारों को खूब लुभा रही हैं.
MPV और हैचबैक को भी पसंद
SUV की रेस में भी Maruti Ertiga ने 16,604 यूनिट्स बेचकर तीसरी रैंक हासिल की और MPV सेगमेंट की मांग को साबित किया. हैचबैक सेगमेंट में भी WagonR (14,710 यूनिट्स), Swift (14,190 यूनिट्स) और Baleno (12,503 यूनिट्स) ने अच्छा प्रदर्शन किया. इन गाड़ियों की सफलता की वजह है इनकी कम कीमत, माइलेज और शहरों में आसान ड्राइविंग.
मारुति सुजुकी ने जुलाई में टॉप-10 लिस्ट में 7 गाड़ियों के साथ फिर से अपना दबदबा दिखाया. वहीं Hyundai, Mahindra और Tata जैसी कंपनियां SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: मारुति 3 सितंबर को करेगी बड़ा धमाका, अंडरबॉडी CNG टैंक से लैस आ रही है नई SUV, मिलेगा बड़ा बूट स्पेस
ट्रेंड की तस्वीर साफ
जुलाई की बिक्री से साफ है कि अब भारत में खरीदार केवल छोटी, सस्ती गाड़ियां नहीं देख रहे, बल्कि SUV जैसी बड़ी और दमदार गाड़ियों की ओर बढ़ रहे हैं. कंपनियां भी अब इसी ट्रेंड को ध्यान में रखकर SUV मॉडल्स पर फोकस कर रही हैं. भविष्य में SUV सेगमेंट में और भी मुकाबला देखने को मिलेगा.