क्या आप भी गलत तरीके से तो नहीं लगा रहे ब्रेक? हो सकता है गंभीर हादसा, जान लीजिए सही तरीका

अगर आप ब्रेक लगाने का सही तरीका अपनाते हैं, तो गंभीर हादसों को टाला जा सकता है. साथ ही गाड़ी की लाइफ भी लंबी बनी रहती है. कई बार तुरंत ब्रेक लगाना हादसे का भी रूप ले लेता है. इसलिए जरूरी है कि गाड़ी को रोकने के लिए सही तरीके से ब्रेक लगाया जाए. आइए ब्रेक लगाने से जुड़े कुछ टिप्स जान लेते हैं.

ब्रेक लगाने के टिप्स. Image Credit: AI

Car Brakes Tips: ड्राइविंग करते वक्त ब्रेकिंग यानी गाड़ी रोकने की प्रक्रिया सबसे अहम होती है. अचानक ब्रेक लगाने पर अक्सर गाड़ी फिसलने, टायर लॉक होने या कंट्रोल खोने की आशंका होती है और कई बार तुरंत ब्रेक लगाना हादसे का भी रूप ले लेता है. इसलिए जरूरी है कि गाड़ी को रोकने के लिए सही तरीके से ब्रेक लगाया जाए. अगर आप ब्रेक लगाने का सही तरीका अपनाते हैं, तो गंभीर हादसों को टाला जा सकता है. साथ ही गाड़ी की लाइफ भी लंबी बनी रहती है. आइए ब्रेक लगाने से जुड़े कुछ टिप्स जान लेते हैं, जो आपके लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.

पैर की पोजीशन

सबसे पहले बात करते हैं पैर की पोजीशन की. ब्रेक हमेशा दाहिने पैर से दबाना चाहिए, जबकि एड़ी को सतह पर टिकाकर रखना चाहिए. इससे पैर को स्थिरता मिलती है और ब्रेक पेडल पर अच्छी तरह से कंट्रोल बना रहता है. यह तकनीक अचानक ब्रेकिंग की स्थिति में भी कार को संतुलित रखने में मदद करती है.

जल्दीबाजी न करें

कई बार हम ब्रेक लगाने में जल्दीबाजी कर देते हैं. ब्रेक लगाने में जल्दबाजी न करें. ब्रेक पेडल को एकदम पूरी ताकत से दबाने के बजाय धीरे-धीरे दबाएं और स्थिति के अनुसार दबाव बढ़ाएं. इससे कार की स्थिरता बनी रहती है और टायर फिसलने का खतरा कम हो जाता है.

क्लच और ब्रेक का तालमेल

क्लच और ब्रेक का तालमेल भी जरूरी है. जब कार तेज गति में हो, तो पहले ब्रेक दबाएं और फिर जैसे-जैसे गति कम हो, क्लच को धीरे से दबाएं. लेकिन यदि गाड़ी पहले से कम स्पीड में है, तो ब्रेक और क्लच दोनों को एक साथ दबाया जा सकता है.

ABS

अगर आपकी कार में ABS (Anti-lock Braking System) मौजूद है, तो आपको सिर्फ ब्रेक पेडल को मजबूती से दबाए रखना चाहिए. ABS तकनीक टायरों को लॉक होने से बचाती है और गाड़ी को फिसलने नहीं देती.

हैंडब्रेक का इस्तेमाल

हैंडब्रेक का प्रयोग केवल पार्किंग के दौरान ही किया जाना चाहिए या बेहद इमरजेंसी की स्थिति में ही इसे यूज करें. चलते वाहन में इसका गलत इस्तेमाल कार को असंतुलित कर सकता है.

सबसे जरूरी बात, हमेशा आगे चल रही गाड़ियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. इससे आपको ब्रेक लगाने के लिए समय और जगह मिलती है और आप किसी भी परिस्थिति में कंट्रोल बनाए रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जीरो ब्रोकरेज का मतलब जीरो कॉस्ट नहीं, शेयर बेचने वालों से वसूला जाता है DP चार्ज; जानें- कितना कटता है पैसा