क्या आपकी कार के शॉकर्स ठीक से काम कर रहे हैं? बिना मैकेनिक के पास गए 2 मिनट में ऐसे करें चेक
क्या आपकी कार के शॉकर्स ठीक से काम कर रहे हैं? यदि गाड़ी ज्यादा झटके खा रही है या असंतुलित महसूस हो रही है, तो यह शॉकर खराब होने का संकेत हो सकता है. हालांकि आप केवल 2 मिनट में घर पर ही बाउंस टेस्ट की मदद से शॉकर्स की स्थिति जांच सकते हैं. बिना मैकेनिक के भी आप आसानी से जान सकते हैं कि आपकी कार सुरक्षित ड्राइविंग के लिए फिट है या नहीं.
Shock Absorber Check: गाड़ी चलाते समय अगर आपको झटके ज्यादा महसूस हो रहे हैं या कार बहुत अधिक हिलती है, तो इसका कारण खराब शॉक अब्जॉर्बर हो सकता है. शॉकर्स, कार के सस्पेंशन सिस्टम का अहम हिस्सा होते हैं, जो गाड़ी को बम्पी रोड पर भी स्टेबल रखते हैं. अगर ये खराब हो जाएं, तो ड्राइविंग कम्फर्ट घट जाता है और सेफ्टी पर भी असर पड़ता है. अच्छी बात यह है कि बिना मैकेनिक के पास गए भी आप घर पर ही अपने वाहन के शॉकर्स की जांच कर सकते हैं.
इसके लिए एक आसान तरीका है, “बाउंस टेस्ट” (Bounce Test). यह टेस्ट कार खड़ी होने की स्थिति में किया जाता है और इसमें केवल 2 मिनट लगते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि यह टेस्ट कैसे करें और कैसे पता करें कि शॉकर ठीक है या नहीं.
बाउंस टेस्ट शॉकर चेक करने का आसान तरीका
इस टेस्ट को करने का बहुत ही सिंपल तरीका है. सबसे पहले अपनी कार को समतल जगह पर पार्क करें. टेस्ट से पहले गाड़ी को किसी फ्लैट सतह पर रोकें और हैंडब्रेक लगा दें. इसके बाद कार के किसी एक कोने (जैसे बोनट के ऊपर या पिछले हिस्से) पर दोनों हाथों से 2-3 बार जोर से दबाएं और फिर छोड़ दें.
अब ऑब्जर्व करें, जब आप गाड़ी को दबाकर छोड़ेंगे, तो वह ऊपर-नीचे हिलेगी. ध्यान दें कि कार कितनी बार ऊपर-नीचे होती है. अगर कार केवल 1-2 बार ऊपर-नीचे हिलकर रुक जाती है, तो शॉकर सही है. लेकिन अगर कार 3 या उससे ज्यादा बार हिलती है, तो शॉकर खराब हो सकता है और उसे चेक करवाने की जरूरत है.
ध्यान रखने वाली बातें
- चारों कोनों पर टेस्ट करें – सामने-दाएं, सामने-बाएं, पीछे-दाएं और पीछे-बाएं, सभी जगह यही टेस्ट दोहराएं.
- अगर एक भी शॉकर खराब मिले, तो उसे तुरंत बदलवाएं – एक खराब शॉकर पूरे सस्पेंशन सिस्टम पर दबाव डालता है.
- बहुत जोर से न दबाएं – हल्के या मध्यम दबाव से ही टेस्ट करें, वरना शॉकर को नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: MG Cyberster Track Review: कितनी बेहतर दो-सीटर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, रिव्यू में जानें हर एक डिटेल
खराब शॉकर के लक्षण
अगर बाउंस टेस्ट के अलावा आपको नीचे दिए गए संकेत दिखाई दें, तो समझ जाएं कि शॉकर्स को चेक करवाने का समय आ गया है:
- गाड़ी में अधिक झटके लगना – छोटे गड्ढों में भी तेज झटके महसूस होना.
- कार का ज्यादा डगमगाना – तेज हवा या ओवरटेकिंग के समय गाड़ी का बैलेंस न बनना.
- टायर्स का घिसाव – यदि टायर का एक हिस्सा ज्यादा घिस गया है, तो यह खराब शॉकर का संकेत हो सकता है.
- ब्रेक लगाने पर गाड़ी का आगे-पीछे हिलना – यह भी शॉकर्स के कमजोर होने का लक्षण है.