इन गलत आदतों की वजह से जल्दी खराब होती है कार की क्लच प्लेट, बचना है तो याद रखें ये जरूरी नियम; नहीं होगा नुकसान
कार की क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाती है तो इसकी वजह आपकी गलत ड्राइविंग आदतें भी हो सकती हैं. मैन्युअल ट्रांसमिशन कार में क्लच का सही इस्तेमाल न करने से प्लेट जल्दी घिस जाती है. क्लच पैडल पर पैर टिकाने और अचानक क्लच छोड़ने जैसी आदतों से बचना चाहिए. कुछ सरल नियम अपनाकर आप अपनी कार की क्लच प्लेट की लाइफ बढ़ा सकते हैं.
Car clutch plate: मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कार चलाने वाले हर व्यक्ति के लिए क्लच प्लेट एक बेहद महत्वपूर्ण घटक है. यह न केवल वाहन के संचालन में मुख्य भूमिका निभाती है, बल्कि इसके समय से पहले खराब होने पर मोटी रकम और असुविधा का सामना भी करना पड़ सकता है. हालांकि, कुछ सरल और सजग ड्राइविंग आदतों को अपनाकर कोई भी व्यक्ति इसकी लाइफ में बढ़ोतरी कर सकता है और अनावश्यक खर्चों से बच सकता है. तो चलिए जानते हैं कि आपको कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए.
क्लच पैडल पर पैर न टिकाएं
ड्राइविंग के दौरान कई बार लोग अनजाने में अपना बायां पैर क्लच पैडल पर हल्का सा रख देते हैं. इस आदत को तुरंत त्याग देना चाहिए, क्योंकि यह क्लच प्लेट के जल्दी खराब होने का एक प्रमुख कारण बनती है. पैडल पर पड़ने वाला यह मामूली दबाव भी क्लच प्लेट्स के बीच का अंतर कम कर देता है, जिससे वे लगातार घर्षण का शिकार होती रहती हैं.
यह अनावश्यक घर्षण पैडल को ज्यादा गर्म कर देता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है और उसकी लाइफ घट जाती है. सही तरीका यह है कि क्लच का प्रयोग केवल गियर बदलने के क्षण भर के लिए ही किया जाए. गियर बदलने के तुरंत बाद पैर को पैडल से हटाकर विशेष रूप से बने फुटरेस्ट पर रख देना चाहिए.
भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में क्लच का इस्तेमाल
यातायात जाम या लाल बत्ती के समय कई चालक वाहन को आधे दबे हुए क्लच की सहायता से रोककर रखते हैं. यह अभ्यास क्लच प्लेट पर अत्यधिक दबाव और घिसाव पैदा करता है. उचित तरीका यह है कि यदि रुकने का समय कम है, तो ब्रेक पैडल का इस्तेमाल करें.
यदि स्टॉप का समय अधिक है, जैसे कि लंबी ट्रैफिक लाइट या भारी जाम में, तो वाहन को न्यूट्रल गियर में डाल दें और हैंडब्रेक लगा दें. इसके बाद क्लच तथा ब्रेक दोनों पैडलों से पैरों को पूरी तरह हटा लें. यह सरल क्रिया क्लच असेंबली पर पड़ने वाले अनावश्यक तनाव को कम करने में सहायक होती है.
क्लच पैडल को अचानक न छोड़ें
वाहन को शुरू करते समय या स्पीड बदलते हुए गियर परिवर्तन के दौरान, क्लच पैडल को सहजता से और धीरे-धीरे छोड़ना चाहिए. क्लच को झटके के साथ छोड़ने पर प्लेट्स एकदम से आपस में टकरा सकती हैं. इस अचानक टकराव से न केवल उन्हें क्षति पहुंचने का जोखिम रहता है, बल्कि इससे संपूर्ण ट्रांसमिशन सिस्टम पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
अक्सर देखा गया है कि युवा और उत्साही ड्राइवर तेज स्पीड प्राप्त करने के चक्कर में इसी प्रकार की भूल कर बैठते हैं. वे रफ्तार बढ़ाने के लिए क्लच को झटके से छोड़ते हैं, जो एक अनुचित ड्राइविंग तकनीक है और वाहन के लिए हानिकारक सिद्ध होती है.
यह भी पढ़ें: Hyundai ने पेश की नई Venue, बड़ा केबिन, डुअल स्क्रीन से है लैस; 25000 रुपये में करिए बुक