Hyundai Venue पर 1.73 लाख रुपये तक की भारी छूट, फिर भी करें 4 नवंबर का इंतजार? जानें क्यों है फायदे का सौदा
हुंडई वेन्यू पर 1.73 लाख रुपये का डिस्काउंट एक शानदार ऑफर है, जो बजट में गाड़ी खरीदने वालों के लिए बहुत बड़ा मौका है. लेकिन अगर आप लेटेस्ट फीचर्स और डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं, तो 4 नवंबर तक इंतजार करना समझदारी होगी. अपनी जरूरतों, बजट और प्राथमिकताओं के आधार पर फैसला लें.
Hyundai Venue: हुंडई ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Venue पर शानदार डिस्काउंट की पेशकश की है. अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. हुंडई वेन्यू पर कुल 1.73 लाख रुपये की छूट मिल रही है. यह ऑफर इतना आकर्षक है कि कोई भी इसे देखकर ललचा सकता है. लेकिन रुकिए! यहां एक बड़ा सवाल है कि क्या आपको इतने डिस्काउंट के बाद भी वेन्यू खरीदनी चाहिए या थोड़ा इंतजार करना बेहतर है? आइए, आपको विस्तार से बताते है कि इतने डिस्काउंट के बाद भी आपको क्यों करना चाहिए आपको 4 नवंबर का इंतजार.
डिस्काउंट के बाद भी क्यों नही लेनी चाहिए हुंडई वेन्यू
दरअसल, 4 नवंबर को नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू लॉन्च होने वाली है. अगर मौजूदा Hyundai Venue लेते है तो आपको फीचर्स से कॉमप्राइज करना पड़ सकता है. चूंकि 4 नवंबर को नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू लॉन्च होने वाली है. ऐसे में थोड़ा इंतजार करके आप 4 नवंबर से नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू पर दांव लगा सकते है. फिर भी अगर आपका बजट सीमित है और आप एक भरोसेमंद अच्छी परफॉर्मेंस वाली गाड़ी चाहते हैं तो मौजूदा वेन्यू एक शानदार डील है.
पहले जिन मॉडल्स को खरीदने के लिए आपको बजट बढ़ाना पड़ता था वे अब आसानी से आपके बजट में आ सकते हैं. अगर आपको तुरंत गाड़ी चाहिए और आप पैसे बचाना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए बेस्ट है. मौजूदा वेन्यू में आपको अच्छा माइलेज, कंफर्ट और जरूरी फीचर्स मिलते हैं, जो इसे टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सॉनेट जैसी गाड़ियों के मुकाबले मजबूत बनाते हैं.
मौजूदा Hyundai Venue पर क्या है डिस्काउंट
मौजूदा वेन्यू पर कुल 1.73 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 1.23 लाख रुपये का GST 2.0 डिस्काउंट और 50000 रुपये का फेस्टिव डिस्काउंट शामिल है.
नई वेन्यू में क्या होगा खास?
4 नवंबर को लॉन्च होने वाली नई वेन्यू में कई नए और आधुनिक फीचर्स होंगे. यह गाड़ी पहले ही साउथ कोरिया में देखी जा चुकी है, और इसमें नया डिजाइन, बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हाई-टेक फीचर्स होने की उम्मीद है. नई वेन्यू का लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश होगा, और इसमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकते हैं. लेकिन इसके साथ एक बात ध्यान देने वाली है. नई वेन्यू की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नई वेन्यू के बेस मॉडल की कीमत भी मौजूदा मॉडल के डिस्काउंटेड प्राइस से ज्यादा हो सकती है. अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और मॉडर्न डिजाइन चाहते हैं, तो नई वेन्यू आपके लिए बेहतर हो सकती है.
अभी खरीदें या इंतजार करें?
अब सवाल यह है कि आपको क्या करना चाहिए? यह आपके बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है. अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं और तुरंत गाड़ी चाहिए, तो मौजूदा वेन्यू पर 1.73 लाख रुपये की छूट एक शानदार मौका है. इतना बड़ा डिस्काउंट नई वेन्यू के लॉन्च के बाद शायद ही मिले. लेकिन अगर आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं और लेटेस्ट डिजाइन, नए फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी चाहते हैं, तो 4 नवंबर तक रुकना बेहतर होगा. नई वेन्यू में आपको ज्यादा स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे, लेकिन कीमत भी ज्यादा होगी.
ये भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर