मारुति सुजुकी Victoris Vs Grand Vitara, कौन सी कॉम्पैक्ट SUV है बेहतर विकल्प; जानें कौन है किफायती
Maruti Suzuki ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में दो नए मॉडल, Victoris और Grand Vitara पेश किए हैं. दोनों ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड तकनीक के साथ आते हैं. Victoris युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है, जिसमें आधुनिक फीचर्स और Level 2 ADAS जैसी टेक्नोलॉजी है. वहीं Grand Vitara पारंपरिक SUV लुक और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए सही है.
Victoris Vs Grand Vitara: भारत का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. ग्राहक अब ऐसी गाड़ियों की तलाश में हैं जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दें. मारुति सुजुकी ने इस सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत की है और दो नई SUV पेश की हैं, विक्टोरिस (Victoris) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara). दोनों ही गाड़ियां कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में आती हैं, लेकिन दोनों का टारगेट ऑडियंस और डिजाइन अप्रोच थोड़ा अलग है. जहां विक्टोरिस ज्यादा मॉडर्न और टेक्नोलॉजी पर फोकस करती है, वहीं ग्रैंड विटारा क्लासिक SUV लुक और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के चाहने वालों के लिए है.
एक्सटीरियर डिजाइन
मारुति विक्टोरिस का डिजाइन काफी शार्प और स्पोर्टी है. इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्लीक LED हेडलैम्प और प्रीमियम लुक देने वाली बॉडी लाइन्स दी गई हैं. इसका लुक युवाओं और मॉडर्न डिजाइन पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं ग्रैंड विटारा पारंपरिक SUV डिजाइन के साथ आती है. इसमें क्रोम ग्रिल, मजबूत बॉडी और क्लासिक स्टाइल के हेडलैम्प दिए गए हैं. इसका लुक ज्यादा भरोसेमंद और संतुलित लगता है.
इंटीरियर और फीचर्स
विक्टोरिस का केबिन पूरी तरह से टेक-फ्रेंडली है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा लेवल-2 ADAS फीचर्स जैसे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर वार्निंग भी दिए गए हैं. दूसरी तरफ ग्रैंड विटारा का इंटीरियर सिंपल और क्लासिक है. इसमें छोटा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, बेसिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आसान कंट्रोल लेआउट दिया गया है. यह SUV उन लोगों के लिए सही है जो कम टेक्नोलॉजी और ज्यादा सादगी चाहते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
दोनों SUV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का विकल्प दिया गया है. साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट भी उपलब्ध है. मारुति के अनुसार विक्टोरिस की फ्यूल एफिशिएंसी थोड़ी बेहतर है. वहीं ग्रैंड विटारा अपने स्मूद और भरोसेमंद ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है.
टेक्नोलॉजी और सेफ्टी
विक्टोरिस सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मामले में ग्रैंड विटारा से आगे है. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और वॉइस-कमांड सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं.ग्रैंड विटारा में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे छह एयरबैग, ईएसपी और हिल होल्ड कंट्रोल मौजूद हैं, लेकिन इसमें विक्टोरिस जैसी हाई-टेक सेफ्टी सुविधाएं नहीं मिलतीं.
ये भी पढ़ें- Bullet, Hunter, Meteor, Classic या Goan Classic… Royal Enfield की कौन सी 350cc बाइक आपके लिए बेस्ट?
कीमत और वेरिएंट
विक्टोरिस की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट में 19.99 लाख रुपये तक जाती है.
ग्रैंड विटारा की कीमत 10.77 लाख रुपये से शुरू होकर 19.72 लाख रुपये तक जाती है.दोनों की कीमतें करीब-करीब समान हैं, इसलिए ग्राहक को फीचर्स और डिजाइन के हिसाब से चुनाव करना होगा.