मारुति सुजुकी कर रही बड़ी तैयारी, अगले 2 साल में ला रही 3 नई एसयूवी; ईवी और हाइब्रिड पर जोर
मारुति सुजुकी अगले दो वर्षों में भारतीय बाजार के लिए 3 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें ई-विटारा जैसी पूर्ण इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड मॉडल शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य है ईवी और हाइब्रिड सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना. ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन और फ्रॉन्क्स हाइब्रिड भी इस योजना का हिस्सा हैं.
Maruti Suzuki: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए एक बड़े प्रोडक्ट अभियान की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले दो वर्षों में चार नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें भारत की पहली पूर्णतः इलेक्ट्रिक कार और कई हाइब्रिड मॉडल शामिल हैं. यह कदम एसयूवी सेगमेंट में तेजी से बढ़ती मांग और प्रतिस्पर्धा का जवाब देने के लिए उठाया जा रहा है. मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स जैसी एसयूवी के साथ पहले ही काफी सफलता हासिल की है. अब कंपनी इस सफलता के आधार को और विस्तार करने जा रही है.
मारुति सुजुकी ई-विटारा
मारुति सुजुकी की सबसे बड़ी उम्मीदों वाली कार है ई-विटारा, जो कंपनी की भारत में पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) होगी. इसके दिसंबर 2024 तक नेक्सा शोरूम पर पहुंचने की उम्मीद है. ई-विटारा को मारुति के समर्पित हार्टेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं और मजबूत सुरक्षा मानकों का संयोजन प्रस्तुत करेगा. इस ईवी का निर्माण कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में किया जाएगा.
ई-विटारा दो बैटरी कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी, जिन दोनों में फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी उपलब्ध होगी. बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट की प्रमाणित रेंज 500 किमी से अधिक होने का अनुमान है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कारों में शामिल कर देगी.
7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
पारिवारिक ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के एक थ्री-रो (7-सीटर) वर्जन पर भी काम कर रही है. यह मॉडल अतिरिक्त स्थान और अधिक प्रीमियम अपील की तलाश करने वाले खरीदारों पर केंद्रित होगा. यह महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी जैसे प्रतिद्वंद्वियों को सीधी टक्कर देगा. यदि परियोजना को हरी झंडी मिलती है, तो विस्तारित ग्रैंड विटारा अगले दो वर्षों के भीतर लॉन्च के लिए तैयार हो सकती है.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड
मारुति सुजुकी के लोकप्रिय क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स के हाइब्रिड वेरिएंट पर भी काम चल रहा है. माना जा रहा है कि यह एक्सपोर्ट-स्पेक डिजायर पर उपलब्ध स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के एक वर्जन को अपनाएगा. इसके अलावा, फ्रॉन्क्स हाइब्रिड में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी और बेहतर सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं, जो सुरक्षा और आकर्षण दोनों को बढ़ाएंगी.
यह भी पढ़ें: Asian Paints से Adani Enterprises तक, P/E के हिसाब से औसत से सस्ते हैं ये 5 लार्ज-कैप स्टॉक; आपकी नजर पड़ी क्या?