Market Outlook 23 Oct: नए शिखर की ओर निफ्टी, US के साथ ट्रेड डील के संकेत से Gift Nifty 1.5% चढ़ा, क्या हो F&O ट्रेडर्स की रणनीति?
भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से महज 1.5% दूर हैं. पिछले करीब एक वीक से जिस रफ्तार से बेंचमार्क इंडेक्स और ब्लूचिप स्टॉक्स में खरीदारी हुई है, अगर यही क्रम जारी रहता है, तो जल्द ही दोनों इंडेक्स नए शिखर होंगे. खासतौर पर GIFT NIFTY की 1.5% की रैली को देखते हुए यह शिखर यात्रा दूर नजर नहीं आती है.

Gift Nifty में बुधवार रात और गुरुवार अल-सुबह के सत्र में 1.5% का जोरदार उछाल देखने को मिला है. गिफ्ट निफ्टी से यह साफ संकेत मिल रहा है कि गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार जोरदार गैप-अप के साथ ओपन हो सकता है. खासतौर पर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर मिले पॉजिटिव संकेतों से निवेशकों की भावनाएं बाजार को लेकर मजबूत हो रही हैं. इस तरह मजबूत मैक्रो और टेक्निकल ब्रेकआउट के संकेत दिख रहे हैं, जिनसे Nifty नया ऑल-टाइम हाई बना सकता है. जानें एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं और गुरुवार को किन लेवल्स पर रहेगी बाजार की नजर.
बुलिश सेंटिमेंट को मजबूत सपोर्ट
दिवाली की दो दिन छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 23 अक्टूबर को फुल-सेशन में दोबारा खुलने जा रहा है. उससे पहले संकेत बेहद दमदार हैं. Gift Nifty में 1.5% की बड़ी तेजी दिखी है, जबकि ग्लोबल सेटअप स्थिर है और सेंटीमेंट में तेजी का टोन साफ नजर आ रहा है. बड़ा ट्रिगर यह है कि भारत-अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित बायलेट्रल ट्रेड डील (BTA) फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है और यही उम्मीद बाजार में बुलिश सेंटिमेंट को सपोर्ट कर रही है.

टैरिफ 15% तक घटने की उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच अगर ट्रेड डील होती है, तो 50% टैरिफ घटकर 15–16% तक आ सकता है. इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स और इक्विटी सेंटिमेंट को बड़ा सपोर्ट मिल सकता है. इसी उम्मीद में बुधवार को Gift Nifty 385 अंकों की छलांग लगाकर 26,342.50 तक पहुंच गया.
क्या नया शिखर बनाएगा निफ्टी?
पिछले 5 सत्रों की तेजी यह दिखाती है कि बाजार में रिन्यूड कॉन्फिडेंस लौट आया है. मैक्रो इकोनॉमिक सेटअप बेहद रेजिलिएंट है. इन्फ्लेशन मॉडरेटिंग, रुपया स्टेबल और करीब 700 अरब डॉलर का फॉरेक्स रिजर्व बाजार के मोमेंटम को सपोर्ट कर रहा है. इसके अलावा 2026 की शुरुआत में RBI की तरफ से रेट कट की बढ़ी हुई उम्मीद, मजबूत SIP इनफ्लो और रिकॉर्ड कॉर्पोरेट अर्निंग्स इस बुलिश ट्रेंड को बरकरार रख सकते हैं. ट्रेडर्स को ब्रेकआउट कन्फर्मेशन के लिए बैंकिंग और कैपिटल गुड्स स्पेस में फॉलो-थ्रू बाइंग पर नजर रखनी चाहिए.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
LKP Securities के रुपक डे के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग में भी निफ्टी की अंडरटोन पॉजिटिव बनी रही. RSI हाई-मोमेंटम जोन में है और इंडेक्स 21-EMA के ऊपर स्थिर है. शॉर्ट-टर्म में 26,000–26,200 तक रैली की संभावना है, जबकि सपोर्ट 25,700 पर टिका हुआ है.
Index | Support | Resistance |
---|---|---|
Nifty50 | 25,700 | 26,000 – 26,200 |
Gift Nifty | 26,150 | 26,350 |
बाजार में होगी आफ्टर दिवाली पार्टी
Gift Nifty एक स्पष्ट संदेश दे रहा है कि गैप-अप ओपनिंग की संभावना बेहद मजबूत है. अगर ऐसा होता है, तो दलाल स्ट्रीट पर भी नए रिकॉर्ड हाई की जमीन लगभग तैयार है. हालांकि, यह तेजी इस बात पर भी निर्भर करती है कि वैश्विक संकेत ठोस बने रहें और बैंकिंग में फॉलो-थ्रू बाइंग मिले.अगर यह हुआ तो गुरुवार को बाजार आफ्टर दिवाली पार्टी करते हुए दिख सकता है.
क्या कह रही ऑप्शन चेन?
28 अक्टूबर की वीकली एक्सपायरी में सबसे ज्यादा Call OI 26,000-26,100 और 26,200 के स्ट्राइक पर है. यह बताता है कि यहां भारी ओपन इंट्रेस्ट के साथ Call writers सक्रिय हैं, जिससे 26,000–26,200 की रेंज एक मजबूत Resistance Zone है. दूसरी ओर Put साइड पर 25,800,-25,900 और 26,000 पर बड़ा OI चेंज दिखा है, जिससे पता चलता है कि Put writers 25,800–26,000 को मजबूत Support Zone के रूप में डिफेंड कर रहे हैं.
ट्रेडर्स को बड़े मूव का इंतजार
Change in OI ट्रेंड बताता है कि नीचे गिरने पर 25,800 पहला सपोर्ट और उसके नीचे 25,700 डिफेंस लेवल होगा, जबकि ऊपर की तरफ शॉर्ट-कवरिंग, तभी खुलेगी जब Nifty 26,200 के ऊपर क्लोजिंग देगा. कुल मिलाकर, OI डाटा Range-bound bullish bias दिखा रहा है, जिसमें ट्रेडर्स 25,800–26,200 की बड़ी रेंज में पोजिशन बना रहे हैं और बड़े मूव के लिए ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन का इंतजार कर रहे हैं.
CALL साइड में क्या हो सकती है रणनीति?
ऑप्शन चेन के हिसाब से निफ्टी 25,800–26,200 के दायरे में है, जहां 26,000–26,200 पर भारी Call OI और 25,800 पर मजबूत Put OI बना हुआ है. इस वजह से 26,000 के ऊपर मार्केट में शॉर्ट-कवरिंग हो सकती है. वहीं, 25,800 के नीचे लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिल सकती है. अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर 15 मिनट टिकता है, तो 26,000 CE में अच्छा मोमेंटम बन सकता है, जिसका टारगेट 26,120–26,200 तक जा सकता है, क्योंकि इस जोन Call writers तेजी से पोजिशन काटते दिख सकते हैं, जिससे ट्रेंड ऊपर खिंच सकता है.
PUT साइड में क्या हो सकती है रणनीति?
वहीं दूसरी तरफ 25,800 एक निर्णायक सपोर्ट है. यह लेवल टूटते ही Put writers फंस जाएंगे और 25,800 PE में तेज उछाल के साथ निफ्टी 25,700 से 25,620 तक खिसक सकता है. इस पूरे सेटअप में 25,900–26,000 को नो-ट्रेड जोन माना जाएगा, क्योंकि इस रेंज में OI के हिसाब से भाव में साफ दिशा नहीं बनती और जोखिम ज्यादा रहता है. कुल मिलाकर, 26,000 के ऊपर ट्रेंड Buy on Breakout (CE Bias) और 25,800 के नीचे Buy on Breakdown (PE Bias) का रहेगा, जबकि इसके बीच वेट-एंड-वॉच की रणनीति बेहतर मानी जाएगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

Asian Paints से Adani Enterprises तक, P/E के हिसाब से औसत से सस्ते हैं ये 5 लार्ज-कैप स्टॉक; आपकी नजर पड़ी क्या?

अमेरिका से टैरिफ पर बन गई बात तो चमक जाएगी इन 3 कंपनियों की किस्मत, शेयरों पर रखें नजर, जानें कितना है USA से धंधा

आशीष कचोलिया के साथ FII ने भी इस स्मॉल कैप कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, दे चुका है 501% रिटर्न; रखें रडार पर
