ChatGPT Atlas vs Perplexity Comet: एटलस लॉन्च होते ही बढ़ गए Comet रेफरल रिवॉर्ड, अब मिलेंगे 263 रुपये
Perplexity का यह नया रेफरल प्रोग्राम एक स्मार्ट रणनीति है. यह चैटजीपीटी एटलस जैसे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कमेट को मजबूत करने का प्रयास है. यूजर्स के लिए यह एक शानदार मौका है. रेफरर को पैसे मिलते हैं और नए यूजर्स को मुफ्त प्रो एक्सेस. लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्दी से इसका फायदा उठाना चाहिए.

ChatGPT Atlas vs Perplexity Comet: Perplexity AI ने अपने कमेट ब्राउजर के रेफरल प्रोग्राम में बदलाव किया है. अब हर सफल इंवाइट पर रेफरर को पहले $2 की जगह $3 (लगभग 263 रुपये) मिलेंगे. यह बदलाव ChatGPT एटलस ब्राउजर के लॉन्च के जवाब में आया है, जो कमेट का प्रतिद्वंद्वी है. नए यूजर्स के लिए फायदा वही है. एक महीने का कमेट प्रो का मुफ्त एक्सेस, बिना कोई पेमेंट किए. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और तब आया है, जब ChatGPT एटलस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
रेफरल प्रोग्राम कैसे काम करता है?
कमेट यूजर्स अपने खास रेफरल लिंक को दोस्तों या जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं. जब कोई नया यूजर इस लिंक से साइन इन करता है और कमेट में अपना पहला सवाल पूछता है, तो रेफरर को $3 मिलते हैं. साथ ही, नए यूजर को एक महीने का कमेट प्रो मुफ्त में मिलता है, बिना क्रेडिट कार्ड या पेमेंट की जरूरत के. यह इनाम तभी मिलता है, जब नया यूजर साइन अप करने के बाद पहला सवाल पूछता है न कि सिर्फ साइन अप करने पर. इससे यह सुनिश्चित होता है कि नए यूजर ब्राउजर का इस्तेमाल शुरू करें.
कमेट प्रो का मुफ्त एक्सेस
नए यूजर्स को मिलने वाला एक महीने का मुफ्त कमेट प्रो एक्सेस कई खास फायदे देता है. इसमें तेज जवाब, ज्यादा सवाल पूछने की सुविधा और प्राथमिकता वाली कंप्यूटिंग पावर शामिल है. यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जो रिसर्च, पढ़ाई या प्रोफेशनल काम करते हैं. इस मुफ्त अवधि में यूजर कमेट प्रो की सारी खूबियां आजमा सकते हैं और बाद में फैसला कर सकते हैं कि पेड सब्सक्रिप्शन लेना है या नहीं.
सीमित समय का ऑफर
Perplexity ने इस ऑफर की आखिरी तारीख नहीं बताई, लेकिन इसे सीमित समय का ऑफर कहा है. इसका मतलब है कि मौजूदा यूजर्स को जल्दी से अपने रेफरल लिंक शेयर करने चाहिए, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा इनाम कमा सकें. यह ऑफर नए यूजर्स को आकर्षित करने और मौजूदा यूजर्स को प्रोत्साहन देने के लिए है.
बाजार का माहौल
यह बदलाव ठीक उस समय आया है, जब ओपनएआई ने अपना नया चैटजीपीटी एटलस ब्राउजर लॉन्च किया है. यह एक एआई-बेस्ड ब्राउजर है, जो कमेट की तरह ही काम करता है. पर्प्लेक्सिटी का यह कदम दिखाता है कि वह अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने और उन्हें अपने प्लेटफॉर्म से जोड़े रखने की कोशिश कर रहा है. $3 का इनाम और मुफ्त कमेट प्रो का ऑफर नए यूजर्स को लाने और पुराने यूजर्स को सक्रिय रखने का एक अच्छा तरीका है. यह उस समय और जरूरी हो जाता है, जब बाजार में एआई ब्राउजर्स की प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है.
क्यों है यह जरूरी?
पर्प्लेक्सिटी का यह कदम न सिर्फ यूजर्स को फायदा देता है, बल्कि कंपनी को भी मजबूत बनाता है. नए यूजर्स को मुफ्त प्रो एक्सेस देकर, पर्प्लेक्सिटी उन्हें अपने ब्राउजर की खूबियां दिखा सकता है. अगर यूजर्स को यह पसंद आता है, तो वे भविष्य में पेड सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. साथ ही, मौजूदा यूजर्स को $3 का इनाम देकर कंपनी उन्हें और रेफरल्स लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इससे कमेट की यूजर बेस तेजी से बढ़ सकती है.
ये भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर
Latest Stories

वाट्सएप-गूगल मैप्स के बाद अब फोनपे, GPay को टक्कर देने की तैयारी में Zoho, जल्द आने वाला है ‘Zoho Pay’

Apple ने लॉन्च किया iOS 26.1 Beta 4 अपडेट, अब Liquid Glass फीचर पर होगा कंट्रोल; जानें और क्या है नया

AI के बाद OpenAI ने ब्राउजिंग सेगमेंट में की एंट्री, लॉन्च किया ChatGPT Atlas; जानें यूजर्स के लिए क्या होगा नया
