ADAS आपकी कार को बनाता है स्मार्ट, जानें- कैसे खतरा देखते ही ड्राइवर को करता है अलर्ट

ADAS लगातार वाहन के आसपास की स्थिति पर नजर रखता है. कैमरे और रडार आगे, पीछे और साइड की चीजों को मॉनिटर करते हैं. ADAS न केवल वाहन को स्मार्ट बनाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा का नया मानक स्थापित करता है. यह सिस्टम धीरे-धीरे हर आधुनिक कार का अभिन्न हिस्सा बन रहा है.

ADAS आपकी कार को बनाता है स्मार्ट. Image Credit: AI

ऑटोमोबाइल दुनिया में एक नया युग शुरू हो चुका है, जहां गाड़ियां सिर्फ चलती नहीं, बल्कि सोचती भी हैं. इस क्रांति का नाम है ADAS (Advanced Driver Assistance System), यानी एक ऐसी तकनीक जो सेंसर, कैमरा, रडार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से वाहन को इतना समझदार बनाती है कि वह ड्राइवर को समय रहते अलर्ट कर सके, सहायता कर सके या जरूरत पड़ने पर खुद निर्णय लेकर दुर्घटनाओं को रोक सके.

कैसे काम करता है ADAS?

ADAS लगातार वाहन के आसपास की स्थिति पर नजर रखता है. कैमरे और रडार आगे, पीछे और साइड की चीजों को मॉनिटर करते हैं. यह सिस्टम संभावित खतरे की पहचान कर ड्राइवर को चेतावनी देता है और अगर जरूरत पड़े तो गाड़ी खुद ये काम कर सकती है, जैसे अचानक ब्रेक लगाना या दिशा सुधारना.

टक्कर से बचाव (Collision Avoidance)

सिस्टम का Forward Collision Warning (FCW) आगे आने वाली बाधाओं का पता लगाकर ड्राइवर को सतर्क करता है. अगर ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगाता, तो Automatic Emergency Braking (AEB) खुद एक्टिव होकर गाड़ी रोक देता है. इससे अचानक एक्सीडेंट की संभावना घट जाती है.

लेन सुरक्षा (Lane Safety)

Lane Departure Warning (LDW) बिना इंडिकेटर के लेन बदलने पर चेतावनी देता है, जबकि Lane Keep Assist (LKA) गाड़ी को दोबारा लेन में लाने की कोशिश करता है. यह थकान या ध्यान भटकने से होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करता है.

ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग

अगर कोई वाहन आपके ब्लाइंड स्पॉट में है और आप उस दिशा में मुड़ने लगते हैं, तो ADAS आपको तुरंत अलर्ट करता है. यह लेन बदलते समय टक्कर के जोखिम को कम करता है.

ड्राइवर की सजगता की मॉनिटरिंग

यह फीचर ड्राइवर की थकान या नींद का पता लगाकर ब्रेक लेने की सलाह देता है, खासकर हाईवे ड्राइविंग के दौरान बेहद उपयोगी साबित होता है.

अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल

यह सिस्टम सामने वाली गाड़ी की स्पीड के अनुसार अपनी रफ्तार अपने आप एडजस्ट करता है, जिससे लंबी ड्राइव में थकान कम होती है और सुरक्षित दूरी बनी रहती है.

ADAS की नींव

यह तकनीक कैमरा, रडार और AI सॉफ्टवेयर के कॉम्बिनेशन पर काम करती है. कैमरे विजुअल जानकारी देते हैं, रडार दूरी और स्पीड मापते हैं, जबकि AI उस डेटा को समझकर आउटपुट देता है.

ADAS न केवल वाहन को स्मार्ट बनाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा का नया मानक स्थापित करता है. यह सिस्टम धीरे-धीरे हर आधुनिक कार का अभिन्न हिस्सा बन रहा है, जिससे सड़कें अधिक सुरक्षित और ड्राइविंग अधिक सहज होती जा रही है.

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी कर रही बड़ी तैयारी, अगले 2 साल में ला रही 3 नई एसयूवी; ईवी और हाइब्रिड पर जोर