Hyundai ने पेश की नई Venue, बड़ा केबिन, डुअल स्क्रीन से है लैस; 25000 रुपये में करिए बुक
Hyundai ने भारत में नई Venue पेश की है, जिसमें बड़ा केबिन, डुअल 12.3 इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले और नए HX वेरिएंट्स शामिल हैं. बुकिंग अब 25 हजार रुपये अडवांस के साथ खुल चुकी है और लॉन्च 4 नवंबर को होगा. नई Venue में बेहतर टेक्नोलॉजी, आकर्षक डिजाइन और तीन इंजन विकल्प उपलब्ध हैं. यह SUV शहर और लंबी ड्राइव दोनों के लिए अनुकूल है, जिससे ग्राहकों को आधुनिक कंफर्ट और ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा.
Hyundai Motor India ने शुक्रवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Venue का नया वर्जन पेश किया है. यह नई Venue अपने सेगमेंट में बेहतर डिजाइन, टेक्नोलॉजी और कंफर्ट के साथ आती है. बुकिंग अब Hyundai डीलरशिप्स और ऑनलाइन 25 हजार रुपये एडवांस के साथ शुरू हो चुकी है. इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग 4 नवंबर 2025 को होगी. नई Venue अपने पिछले मॉडल से बड़ी है और इसमें और अधिक इंटीरियर स्पेस, हाई-टेक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन है.
बड़ा और स्टाइलिश एक्सटीरियर
नई Venue की लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम, ऊंचाई 1665 एमएम और व्हीलबेस 2520 एमएम है. इसमें क्वाड-बीन LED हेडलैम्प्स, ट्विन-हॉर्न LED DRL, हॉराइजन-स्टाइल LED टेललैम्प, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल और R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं. ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स, सिग्नेचर C-पिलर गार्निश और इन-ग्लास Venue एम्ब्लेम इसे और शानदार बनाते हैं.
टेक्नोलॉजी और इंटीरियर फीचर्स
नई Venue के इंटीरियर में डुअल-टोन डार्क नेवी और डोव ग्रे थीम है. इसमें लेदरट और टेराजो-टेक्सचर क्रैश पैड के साथ डुअल 12.3 इंच + 12.3 इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले मौजूद है. अतिरिक्त फीचर्स में मून व्हाइट एंबिएंट लाइटिंग, कॉफी-टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल, रियर AC वेंट, 2-स्टेप रीक्लाइनिंग रियर सीट्स और इलेक्ट्रिक 4-वे ड्राइवर सीट शामिल हैं.
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
Venue तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, 1.2 लीटर Kappa MPi पेट्रोल, 1.0 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल और 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- चलती कार के साइड मिरर पर क्यों जलती है लाल लाइट? ड्राइवरों को मिलते हैं ये अलर्ट; कभी न करें इग्नोर; जानें क्यों
नए HX वेरिएंट और रंग विकल्प
Hyundai ने नया वेरिएंट नामकरण HX (Hyundai Experience) पेश किया है. पेट्रोल वेरिएंट्स HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX8 और HX10 हैं, जबकि डीजल वेरिएंट्स HX2, HX5, HX7 और HX10 हैं. Venue छह मोनोटोन रंगों में उपलब्ध है, हेजल ब्लू, मिस्टिक सैफायर, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, ड्रैगन रेड और एबिस ब्लैक. दो डुअल-टोन विकल्प भी हैं, हेजल ब्लू एबिस ब्लैक रूफ और एटलस व्हाइट एबिस ब्लैक रूफ.