Apple ने लॉन्च किया iOS 26.1 Beta 4 अपडेट, अब Liquid Glass फीचर पर होगा कंट्रोल; जानें और क्या है नया

Apple ने अपने iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद अब iOS 26.1 का चौथा डेवलपर बीटा वर्जन जारी किया है. इस अपडेट में यूजर्स को Liquid Glass इंटरफेस की ट्रांसपेरेंसी कंट्रोल करने का नया फीचर, कैमरा जेस्चर डिसेबल करने का विकल्प, और AirPods व Apple Intelligence में नई भाषा सपोर्ट मिलेगी.

iOS 26.1 बीटा 4 अपडेट Image Credit: @Canva/Money9live

Apple iOS 26.1 Beta 4 Update: Apple ने पिछले महीने अपने नए iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के साथ ही iPhones के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 पेश किया था. अब कंपनी ने iOS 26.1 का चौथा डेवलपर बीटा वर्जन जारी किया है. यह अपडेट iPhone यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. iOS 26 में पेश किए गए नए लिक्विड ग्लास डिजाइन को और निखारते हुए Apple ने अब इसमें कुछ नए फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शन जोड़े हैं, जिससे यूजर्स अपने फोन की लुक और फंक्शन दोनों पर ज्यादा कंट्रोल पा सकेंगे.

iOS 26.1 Public Beta 4 में क्या है नया?

नए iOS 26.1 बीटा अपडेट में Apple ने एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स Liquid Glass इंटरफेस की ट्रांसपेरेंसी यानी पारदर्शिता को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. दरअसल कंपनी ने जब लिक्विड ग्लास को पब्लिक किया था तब कई यूजर्स ने इसको लेकर शिकायत की थी. कई लोगों को ये फीचर अपने डिवाइस में पसंद नहीं आ रही थी. इसी को देखते हुए अब कंपनी ने आईओएस के अपडेट में ग्लास को कंट्रोल कर सकेंगे. अब यूजर्स दो मोड्स में से चुन सकते हैं-

Apple Intelligence और AirPods में नई भाषा सपोर्ट

iOS 26.1 में Apple Intelligence फीचर की भाषा सपोर्ट को भी और बढ़ाया गया है. इसके साथ ही AirPods Live Translation में भी नई भाषाएं जोड़ी गई हैं, जिससे अब रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर और ज्यादा भाषाओं में काम करेगा.

कैमरा और हैप्टिक सेटिंग्स में बदलाव

इस अपडेट में यूजर्स को अब लॉक स्क्रीन से कैमरा ओपन करने वाले जेस्चर को डिसेबल करने का ऑप्शन दिया गया है. यानी अगर आप नहीं चाहते कि फोन लॉक रहते हुए कैमरा गलती से खुल जाए, तो अब आप इसे बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, फोन सेटिंग्स में एक नया Haptics Toggle भी जोड़ा गया है, जिससे कॉल कनेक्ट या डिस्कनेक्ट होने पर आने वाली वाइब्रेशन (हैप्टिक फीडबैक) को बंद किया जा सकता है.

कौन से iPhone मॉडल्स को मिलेगा अपडेट?

यह अपडेट iPhone SE (2nd Generation) और उसके बाद लॉन्च हुए सभी iPhone मॉडल्स के लिए उपलब्ध है, जिनमें नया iPhone 17 सीरीज भी शामिल है. अगर आप Apple Beta Software Program के सदस्य हैं, तो आप यह पब्लिक बीटा अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को पहले सेटिंग खोलना होगा. वहां पर उसे जनरल ऑप्शन में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करना होगा. हालांकि, ध्यान रखें कि यह एक बीटा वर्जन है, इसलिए इसे अपने प्रमुख फोन में इंस्टॉल न करें, क्योंकि इसमें बग्स या टेक्निकल गड़बड़ियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- AI के बाद OpenAI ने ब्राउजिंग सेगमेंट में की एंट्री, लॉन्च किया ChatGPT Atlas; जानें यूजर्स के लिए क्या होगा नया