वाट्सएप-गूगल मैप्स के बाद अब फोनपे, GPay को टक्कर देने की तैयारी में Zoho, जल्द आने वाला है ‘Zoho Pay’
भारत की सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी Zoho अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रखने जा रही है. कंपनी जल्द ही अपना नया ऐप ‘Zoho Pay’ लॉन्च करेगी, जो न केवल एक स्टैंडअलोन पेमेंट ऐप होगा बल्कि Zoho के चैट ऐप Arattai में भी इंटीग्रेट रहेगा. इसके जरिए यूजर्स चैट करते-करते ही पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे.
Zoho Pay set to launch: भारत की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho अब डिजिटल पेमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रही है. कंपनी अपने नए ऐप ‘Zoho Pay’ के जरिए कंज्यूमर पेमेंट स्पेस में एंट्री करने की तैयारी में है. यह ऐप न केवल एक स्टैंडअलोन पेमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में उपलब्ध होगा, बल्कि इसे Zoho के चैट ऐप Arattai में भी इंटीग्रेट किया जाएगा. इसके साथ ही Zoho अब Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे दिग्गजों को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है. मालूम हो कि इससे पहले कंपनी ने वाट्सएप और गूगल मैप्स की तरह दूसरे एप्लीकेशन्स लॉन्च कर चुकी है.
Zoho Pay से क्या-क्या होगा?
Zoho Payments Tech के सीईओ शिवरामकृष्णन इस्वरन (Sivaramakrishnan Iswaran) ने बताया कि यह नया ऐप यूजर्स को पैसे भेजने और प्राप्त करने, सिक्योर ट्रांजैक्शन करने और डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने की सुविधा देगा. उन्होंने कहा कि, “Zoho Pay का मकसद यूजर्स को एक स्मूथ, सिक्योर और इंटीग्रेटेड पेमेंट एक्सपीरियंस देना है. इसे यूजर्स न सिर्फ अलग ऐप के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे, बल्कि Arattai चैट ऐप से बाहर निकले बिना भी ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.”
फिनटेक सेक्टर में Zoho की बड़ी चाल
Zoho पहले से ही बिजनेस पेमेंट्स और पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) सॉल्यूशन्स के जरिए फिनटेक सेक्टर में मौजूद है. अब कंपनी अपनी इस मौजूदगी को कंज्यूमर लेवल तक बढ़ाने जा रही है. इस्वरन के मुताबिक, Zoho की योजना सिर्फ पेमेंट तक सीमित नहीं है बल्कि आने वाले समय में कंपनी लेंडिंग यानी उधारी, ब्रोकिंग, इंश्योरेंस और वेल्थटेक जैसे फाइनेंशियल सर्विसेज में भी कदम रखेगी. उन्होंने कहा, “हम फिनटेक में कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं. शुरुआत पेमेंट्स से की है, लेकिन हमारा लक्ष्य एक ऑर्गेनिक और सस्टेनेबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम तैयार करना है.”
Arattai चैट ऐप बनेगा पेमेंट हब
Zoho का चैट ऐप Arattai, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था, अब एक साधारण चैट प्लेटफॉर्म से आगे बढ़कर पेमेंट-इनेबल्ड कम्युनिकेशन ऐप बनने की ओर है. यह ऐप पहले से ही ग्रुप चैट, वीडियो कॉल, फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स ऑफर करता है, और अब इसमें Zoho Pay के जुड़ने से यूजर्स चैट करते-करते ही पैसे भेज सकेंगे. इस्वरन ने कहा, “Arattai हमारे लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जो यूजर्स और छोटे बिजनेसेस को जोड़ता है. अब Zoho Pay के इंटीग्रेशन से हम चैट के अंदर ही ट्रांजैक्शन को संभव बना रहे हैं यानी बातचीत से लेकर पेमेंट तक सब कुछ एक ही जगह.”
आने वाले समय में और फिनटेक प्रोडक्ट्स
Zoho Pay के अलावा कंपनी अपनी फिनटेक लाइनअप में Zoho Billing (इनवॉइसिंग और सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट टूल) और Zoho Payroll (बैंकिंग सिस्टम इंटीग्रेशन के साथ पे-रोल ऑटोमेशन) जैसे प्रोडक्ट्स पर भी काम कर रही है. इस्वरन के मुताबिक, “हमारा लक्ष्य एक ऐसा इंटरकनेक्टेड फाइनेंशियल स्टैक बनाना है, जिसमें पेमेंट कलेक्शन से लेकर कैश फ्लो मैनेजमेंट और ऑटोमेटेड पेमेंट तक सब कुछ एक ही प्लेटफार्म से हो सके.”
कब होगी लॉन्चिंग?
Zoho Pay फिलहाल इंटरनल टेस्टिंग फेज में है और उम्मीद की जा रही है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा. शुरुआत में यह ऐप सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, उसके बाद धीरे-धीरे आम यूजर्स के लिए खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Apple ने लॉन्च किया iOS 26.1 Beta 4 अपडेट, अब Liquid Glass फीचर पर होगा कंट्रोल; जानें और क्या है नया