Hyundai की नई Venue 2025 में हुए ये 7 जबरदस्त बदलाव, नए डिजाइन के साथ मिलेगा कलर ऑप्शन

नई Hyundai Venue 2025 में डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी तक सात बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें नया बोल्ड लुक, कर्व्ड डिस्प्ले, ज्यादा स्पेस, तीन इंजन ऑप्शन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

न्यू हुंडई वेन्यू Image Credit: ऑफिशियल वेबसाइट

Hyundai ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Venue का नया 2025 वर्जन पेश किया है, जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश, हाई-टेक और सेफ बनाया है. यह 4 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा.

नया और बोल्ड डिजाइन

नई Hyundai Venue पहले से ज्यादा ऊंची और चौड़ी है, जिससे इसका रोड प्रेजेंस और मजबूत लगता है. इसमें डार्क क्रोम ग्रिल, क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स और ट्विन-हॉर्न LED DRLs दिए गए हैं, जो इसे मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक देते हैं. कार में स्कल्प्टेड लाइन्स और रूफ रेल्स भी जोड़े गए हैं, जिससे इसका डिजाइन और स्पोर्टी लगता है.

नए कलर ऑप्शन

2025 Hyundai Venue दो नए कलर Hazel Blue और Mystic Sapphire में आई है. इसके अलावा Abyss Black, Dragon Red सहित कुल आठ कलर और दो डुअल-टोन ऑप्शन (ब्लैक रूफ के साथ) भी दिए गए हैं.

12.3 इंच का बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले

नई Venue का इंटीरियर अब और प्रीमियम हो गया है. इसमें एक 12.3 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट और ड्राइवर इंफो को एक साथ दिखाता है. इससे म्यूजिक, नेविगेशन और बाकी फीचर्स को कंट्रोल करना आसान हो जाता है.

ज्यादा कम्फर्टेबल सीटें

कार के अंदर अब ज्यादा लेगरूम और रिक्लाइन होने वाली रियर सीटें दी गई हैं. प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-टोन थीम और मूड लाइटिंग के साथ इंटीरियर अब और लक्ज़री महसूस देता है.

इंजन और परफॉर्मेंस में सुधार
2025 Hyundai Venue में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं: Kappa 1.2L पेट्रोल, Kappa 1.0L टर्बो पेट्रोल, 1.5L CRDi डीजल
साथ ही इसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और DCT (Dual-Clutch Transmission) का ऑप्शन भी दिया गया है. यानी पावर और माइलेज दोनों का ध्यान रखा गया है.

नया HX वैरिएंट सिस्टम

Hyundai ने Venue के वैरिएंट्स के नाम बदलकर अब एक नया HX सिस्टम शुरू किया है. इसके तहत HX2, HX4, HX5, HX6 और HX10 जैसे मॉडल्स पेश किए जाएंगे. इससे ग्राहकों को वैरिएंट्स को समझना और चुनना आसान होगा.

सेफ्टी फीचर्स में बड़ा अपग्रेड

2025 Venue में अब लेन असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. वहीं हाई वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ABS with EBD, और ESC जैसी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी जोड़ी गई है.

इसे भी पढ़ें- 100 साल की हुई Rolls-Royce: पेश की 26 करोड़ की कार, 3 साल में हुई तैयार; केवल 25 लोग ही कर पाएंगे सवारी