Tesla ने लगाए सुपर चार्जर, जानें मॉडल ‘Y’ को फुल चार्ज करने में कितना होगा खर्च
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (वन बीकेसी) में टेस्ला का पहला चार्जिंग स्टेशन खोला. इसमें चार 250 किलोवाट सुपरचार्जर (DC) और चार 11 किलोवाट डेस्टिनेशन चार्जर (AC) शामिल हैं. कंपनी ने ऐलान किया है कि सितंबर तक कंपनी लोअर परेल, ठाणे एवं नवी मुंबई में तीन स्टेशन खोलने की योजना बना रही है. अगर आप जानना चाहते हैं कि टेस्ला के Y मॉडल को चार्ज करने में कितना वक्त और चार्ज लगेगा तो पढ़ें पूरी खबर.
Tesla first supercharging station India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारत में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन खोला है. कुछ सप्ताह पहले कंपनी ने भारत में मॉडल Y लॉन्च किया था. इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित वन बीकेसी में अपने चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह मुंबई में तीन चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बना रही है. ये तीन स्टेशन सितंबर तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में खोले जाएंगे.
एक बार चार्ज करने में कितना होगा खर्च
कंपनी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित वन बीकेसी में जो स्टेशन खोली है उसमें चार वी4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (DC Charging) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (AC Charging) हैं. सुपरचार्जिंग स्टॉल 250 किलोवाट की तेज चार्जिंग देते हैं. इसकी कीमत 24 रुपये प्रति किलोवाट है. वहीं, डेस्टिनेशन चार्जर 11 किलोवाट की चार्जिंग देते हैं. इसकी कीमत 14 रुपये प्रति किलोवाट है. मॉडल Y के बैटरी पैक के आकार को ध्यान में रखते हुए, इसे पूरी तरह चार्ज करने में 1,500 रुपये का खर्च आएगा.
यह भी पढें: Tesla की भारत में एंट्री, मुंबई में खुला पहला शोरूम; जानें अमेरिका-चीन से कितनी महंगी है मस्क की कार
फुल चार्ज होने में कितना वक्त लगेगा?
सुपरचार्जर से, टेस्ला मॉडल Y को 20 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, और कार केवल 15 मिनट में 300 किमी से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है. यानी 15 मिनट चार्ज करने के बाद इसे 300 किमी तक चलाया जा सकता है. एसी चार्जर से, टेस्ला मॉडल Y के बैटरी पैक को लगभग 12 घंटे चार्ज करने की जरूरत होती है.
भारत में उपलब्ध है टेस्ला के दो मॉडल
भारत में अभी टेस्ला के दो मॉडल उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी और चौथी तिमाही में शुरू होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों मॉडल चीन के संघाई में बनकर तैयार होती है और भारत में ये गाड़ियां पूरी तरह से बनकर आती है. पहला मॉडल रियर-व्हील ड्राइव है. इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है. दूसरा मॉडल लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव है, जिसकी शुरुआती कीमत 67.89 लाख रुपये है.
सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दे रही बढ़ावा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. इससे टेस्ला जैसे बड़े ब्रांड भारत आ रहे हैं. लेकिन भारत में हाई इंपोर्ट फीस की वजह से कारों की कीमत ज्यादा है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि भारत में निवेश करने में उनकी रुचि है, लेकिन आयात शुल्क एक बड़ी समस्या है.