बहुत सस्ते में मिल रही है ट्रायम्फ की ये बाइक, कंपनी ने कीमत में की भारी कटौती
कीमत में कटौती के कारण स्पीड टी4 का रेट स्पीड 400 की तुलना में ज़्यादा कम हो गया है. अब यह स्पीड 400 से 41,000 रुपये सस्ती हो गई है. खास बात यह है कि ब्रिटिश निर्माता ने हाल ही में स्क्रैम्बलर 400X के लिए 12,000 रुपये की मुफ़्त एक्सेसरीज़ की घोषणा की है.

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने स्पीड टी4 की सेलिंग को बढ़ाने के लिए, बाइक लवर्स को बड़ा ऑफर दिया है. उसने आज कीमत में 18,000 रुपये की भारी कटौती की घोषणा की है. अब स्पीड टी4 मोटरसाइकिल 1.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाइक लवर्स के लिए उपलब्ध होगी. यह ऑफ़र आज से लेकर स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेगा. खास बात यह है कि ट्रायम्फ ने बीते सितंबर महीने में ही भारत में स्पीड टी4 को लॉन्च किया था. यह मूल रूप से स्पीड 400 का ज़्यादा किफ़ायती वर्जन है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं. लेकिन लॉन्चिंग के 3 महीने बाद ही उसने अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दिया है.
कीमत में कटौती के कारण स्पीड टी4 का रेट स्पीड 400 की तुलना में ज़्यादा कम हो गया है. अब यह स्पीड 400 से 41,000 रुपये सस्ती हो गई है. खास बात यह है कि ब्रिटिश निर्माता ने हाल ही में स्क्रैम्बलर 400X के लिए 12,000 रुपये की मुफ़्त एक्सेसरीज़ की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- कार है या घर, भारत में अमीरों की बन रही फेवरेट, जानें कितनी है कीमत
3 कलर में आती है यह बाइक
ट्रायम्फ स्पीड टी4 तीन कलर में आती है, जो पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक है. इसमें अनोखे बॉडी ग्राफ़िक्स भी हैं. इसका प्रदर्शन डायनेमिक सवारी के लिए तैयार किया गया है, जो 3,500 आरपीएम और 5,500 आरपीएम के बीच उच्च टॉर्क प्रदान करता है. इससे बाइक तुरंत स्पीड पकड़ लेती है. खास बात यह है कि इसके लिए बार-बार गियर शिफ्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रायम्फ स्पीड टी4 को नए ग्राफिक्स के साथ कई सुविधाएं दी गई हैं. इन सुविधाओं में एक नए फ्यूल टैंक, नए बार-एंड मिरर, ऑल-LED लाइटिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील और एक एकीकृत LCD स्क्रीन शामिल हैं. आरामदायक यात्रा के लिए इस लेटेस्ट बाइक में मोटे फोम वाली सीट दी गई है. साथ ही बाइक हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर से भी लैस है.
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
ट्रायम्फ स्पीड टी4 में अतिरिक्त सुविधा के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी है. मोटरसाइकिल को पावर देने वाला वही 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो स्पीड 400 में पाया जाता है. इसके अलावा यह बाइक 7,000 आरपीएम पर 31 पीएस और 5,000 आरपीएम पर 36 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. पावरट्रेन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ब्रांड वर्तमान में स्क्रैम्बलर 400X का अधिक किफायती वर्जन विकसित कर रहा है. आने वाले महीनों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने खरीदी ये धांसू कार, Big B की भी फेवरेट, जानें कीमत और फीचर्स
Latest Stories

टेस्ला के लिए क्यों आसान नहीं भारतीय बाजार में कारोबार, टाटा-महिंद्रा कैसे दे सकती हैं टक्कर?

कार से लंबी यात्रा के दौरान बच्चे नहीं करेंगे परेशान, सफर के दौरान ऐसे रखें खास ख्याल

MG M9 भारत में लॉन्च, 548 किलोमीटर की रेंज का दावा; कीमत 69.90 लाख रुपये से शुरू
