भारत में अमेरिका-चीन से क्यों महंगी है Tesla, जानें- किससे है टक्कर

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी ऑटो लवर्स को बेसब्री से इंतजार था. दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने इंडिया में अपनी एंट्री कर ली है और वो भी पूरे स्वैग के साथ. एलन मस्क की कंपनी ने मुंबई में खोला पहला शोरूम और लॉन्च कर दी अपनी फ्यूचरिस्टिक SUV – Model Y. क्या खास है इस कार में, कितनी है कीमत और इंडिया में कौन देगा इसे टक्कर? चलिए, जानते हैं सबकुछ. तो Finally एलन मस्क की कंपनी Tesla ने भारत में अपनी पहली कार Model Y SUV को लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में Tesla का पहला शोरूम भी खोल दिया गया है.

Tesla ने मुंबई के पॉश इलाके Maker Maxity Mall, BKC में अपना पहला शो-रूम खोला है. यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस भी इस मौके पर पहुंचे और बोले – “Tesla का भारत में आना बड़ी बात है. हम चाहते हैं कि भविष्य में इनकी फैक्ट्री और रिसर्च सेंटर भी भारत में खुलें.

क्या खास है Model Y में?

टॉप स्पीड: 201 किमी प्रति घंटा

फुल सेल्फ ड्राइविंग फीचर भी मिलेगा, लेकिन ₹6 लाख एक्स्ट्रा देकर

कलर ऑप्शन में ‘स्टील्थ ग्रे’ फ्री, बाकी कलर के लिए ₹95,000 से ₹1.85 लाख तक एक्स्ट्रा

इंटीरियर में ब्लैक स्टैंडर्ड, लेकिन ₹95,000 देकर ब्लैक-व्हाइट थीम भी मिलती है